MP : सामाजिक परिवर्तन में महिलाओं की भूमिका अहम-सुहास भगत

514 By 7newsindia.in Sun, Aug 13th 2017 / 14:35:14 मध्य प्रदेश     

रीवा । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक को सम्बोधित करते हुये भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम और बैठक से आगे बढ़कर सामाजिक परिवर्तन का द्योतक बनने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि सनातन भारतीय संस्कृत में हमेशा से महिलाओं को शक्ति स्वरूपा माना गया है। बहुत बड़ी संख्या महिला बहनों की है जहां तक हमारा कार्य विस्तार नहीं हुआ है भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में हर वर्ग समुदाय के महिलाओं को पार्टी की रीतिनीति और विचारों से जोड़कर पार्टी को सर्वव्यापी एवं सर्वग्राही स्वरूप दें।

Photo

 

                      उन्होने कहा कि महिला बहनों का समाज के हर क्षेत्र में प्रभाव है मंडल स्तर पर हर समूह की महिलाओ को अपने से जोड़कर सरकार की जितनी योजनाये हैं उसका लाभ हर मातृशक्ति को दिलाये और महिला मोर्चा को मतदान केन्द्र तक खड़ा कर हर घर में अपने प्रभाव को बढ़ाये। हमारी पार्टी की यह परम्परा रही है कि हमारा कार्यकर्ता हर क्षेत्र में प्रशिक्षित और योग्य हो पार्टी की रीति नीति सीखना आवश्यक है। वैचारिक रूप से सभी कार्यकर्ता अपने को परिपूर्ण कर हर वर्ग की महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र में अपने कार्य विस्तार को प्राथमिकता दें। विचार से जुड़कर हम राष्ट्र और समाज के लिये अपनी भूमिका को और ज्यादा व्यापक स्वरूप दें। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं बहनों के उत्थान के लिये संचालित है। संगठन के साथ सत्ता की कल्याणकारी योजनाओ को पहुंचायें। हर घर में महिला हितग्राही हैं सभी वर्ग समूह के बीच अपनी पहुंच हो पंचायत स्तर तक हमारा संगठन खड़ा हो। सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियो का सम्मेलन कर घर-घर अपनी पहुंच बनाये। पार्टी रीति नीति को सीख कर संगठन को व्यापक स्वरूप प्रदान करें।

 

.....................................................................................................................................................................................................

 

संगठन सत्ता की जननी-जर्नादन मिश्रा

 

सत्ता और संगठन का समन्वय जिस आदर्श स्वरूप में मध्य प्रदेश में है वैसा कहीं नहीं

Photo

सांसद जर्नादन मिश्रा ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि सत्ता और संगठन का समन्वय जिस आदर्श स्वरूप में मध्य प्रदेश में है वैसा कहीं नहीं है। इसी का परिणाम है कि लगातार हम सत्ता में काबिज हो रहे हैं। सत्ता के साथ परिणाम देना पड़ता है वर्तमान समय में हम सत्ता के आकर्षण से संगठन को बचाने में सफल हुये हैं। मेरे जैसा साधारण पार्टी कार्यकर्ता जिसके पास साइकल नहीं थी उसे संगठन ने देश के सर्वोच्च पंचायत का सदस्य बनाया है। संगठन का विश्वास है कि महिला कार्यकर्ता पुरुषों से अच्छा काम करती है। सत्ता की चेरी बनकर काम नहीं करे। संगठन के आधार पर कार्य करते हुये जनता के बीच में जाकर अपना जनाधार बढ़ाये। उन्होने सभी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं से कहा कि सत्ता को अपने सिर पर हावी न होने दे। संगठन की नजर हर कार्यकर्ता पर होती है ईमानदारी से संगठन के लिये कार्य करें। केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों ने महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन के लिये बहुत अच्छा कार्य किया है उसकी जानकारी लेकर आमजनों को लाभान्वित करें। 

PhotoPhotoPhoto

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर