डोंगरपूरा की खानदानी दुश्मनी दिखेगी बड़े पर्दे पर: डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया

370 By 7newsindia.in Sun, Aug 20th 2017 / 16:00:00 मध्य प्रदेश     

सर्वेश त्यागी,
भिण्ड- 45 साले चली आ रही भिण्ड जिले की मशहूर खानदानी दुश्मनी अब बड़े पर्दे पर दिखेगी, इस फ़िल्म को मशूहर फ़िल्म डारेक्टर तिग्मांशु धुलिया बनाये उन्होंने पान सिंग तोमर और साहेब बीबी और गैंगस्टर जैसी मशूहर फिल्में बनाई है।
गौरवतल है कि भिण्ड जिले के गांव डोंगपुरा में 45 साल से खानदानी दुश्मनी चली आ रही थी जिसे इसी साल रक्षाबन्धन पर दोनों परिवारों की बहनों ने जेल में बन्द दोनों परिवारों के एक दूसरे के भाई की कलाई पर राखी बांद कर खत्म किया था तब ये मामला काफी चर्चित रहा था, इस फ़िल्म से जुड़े और डोंगरपुरा कि पृष्टभूमि पर फ़िल्म बनाने की सलाह देने बाले शेखर भदौरिया मूल रूप से इटावा उत्तरप्रदेश के जिले है उन्हीने प्रकाश झा, परतोघोस और तिग्मांशु धुलिया के साथ के साथ काम किया है, उन्हीने इस फ़िल्म के बारे में जानकारी देते हुए बतया कि डोंगरपुरा की कहानी को मुम्बई में फ़िल्म डारेक्टर तिग्मांशु धुलिया को भेजी गई जिसे उन्होंने सहमति देदी है। अब दोनों परिवारों की सहमति से इस फ़िल्म पर काम सितम्बर माह के आखरी तक शुरू कर दिया जाएगा, उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म की शुरुबाती शूटिंग जयपुर में होगी और कुछ हिस्सों की शूटिंग रियल लोकेशन डोंगरपुरा और उसके आसपास होंगी। उन्होंने बताया कि चम्बल की खानदानी दुश्मनी के ऊपर पानसिंह तोमर फ़िल्म के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी फ़िल्म होगी।
शेखर भदौरिया ने बताया खानदानी दुश्मनी को कैसे दोनों परिवारों की बहनों ने रक्षासूत्रों से खत्म किया है यह समाज के लिए एक सन्देश है इस पर फ़िल्म बनाना जरूरी था। उन्होंने बताया कि में चम्बल से जुड़ा होने के कारण इससे बहुत ही ज्यादा लगाव है इसलिए मुझे यह कि कहानी और लोकेशन बहुत अच्छी लगती मेने पहली भी रिवाल्वर रानी और पानसिंह तोमर और चम्बल के शेर जैसी फिल्मों में काम किया है

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर