थाने में शिकायत करने गई महिला को थाना प्रभारी ने बेइज्जत करके भगाया

485 By 7newsindia.in Wed, Aug 23rd 2017 / 17:52:34 कानून-अपराध     

 

सर्वेश त्यागी
भिण्ड: देश की पुलिस को जनता की हितेषी ओर सहयोगी बताया जाता है परंतु आप अगर कोई शिकायत दर्ज कराने जा रहे हो तो आपको बेइज्जत करके भाग दिया जाएगा, ऐसा ही एक केस भिण्ड जिले के गोहद तहसील के एण्डोरी थाने में देखने को मिला जहां पर थाने में बुरी नियत से देखने और फ़ोन पर अश्लील बाते करने की शिकायत दर्ज करने आई, जहाँ थाना प्रभारी ने महिला को ही बेइज्जत करके भगा दिया।
        फरियादी महिला सन्तोषी कौरव पत्नी राजवीर सिंह कौरव निवासी बराहेड को बीरेंद्र सिंह पुत्र नाथू सिंह कौरव बुरी नियत से देखता तथा फ़ोन करके अश्लील बातें करता था जिसके बारे में महिला ने अपने पति को बताया जिसपर महिला के पति ने इसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन नंबर भोपाल में की। जिसके कथन देने के लिए महिला अपने पति के साथ थाने में पहुँची। 
तो एण्डोरी थाना प्रभारी राजेंद्र वैश्य के द्वारा महिला और उसके पति को बेइज्जत कर भगा दिया ओर धमकी देते हुए बोला कि मैं शिकायत नही दर्ज कर रहा हूँ दुझे दिखे सो कर लेना, इस बात कि शिकायत महिला और उसके पति ने गोहद एसडीओपी प्रवीण अस्थाना को आवेदन देकर की ओर न्याय की गुहार लगाई।
    कुछ दिन पहले भी एण्डोरी थाना प्रभारी राजेन्द्र वैश्य का महिला को धमकाने का ओडियो वीडियो वायरल हुआ था जिसमें थाना प्रभारी निजी जमीन पर किसी अन्य को जबरन रास्ता देने की धमकी दे रहे थे, उस वीडयो में सूरजपुरा की महिला को धमका रहे है। जिसपर एण्डोरी थाना प्रभारी राजेन्द्र वैश्य को सिर्फ वॉर्निंग देते हुए छोड़ दिया परंतु सन्तोषी कौरव बाली घटना पर अभी तक राजेन्द्र वैश्य पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर