सिपाही भर्ती परीक्षा में आईपीएस छात्र पकड़ा गया, सॉल्वर बन आया था परीक्षा देने।

585 By 7newsindia.in Fri, Aug 25th 2017 / 08:57:50 कानून-अपराध     

 

सर्वेश् त्यागी,

ग्वालियर: पुलिस आरक्षक परीक्षा में गुरुवार को बीवीएम कॉलेज थाटीपुर में किसी अन्य की जगह परीक्षा देते हुए एक आईपीएस छात्र पकड़ा गया उसके साथ एक अन्य साथी भी साथ मे धरा गया, पूछताछ में पता चला कि वह नकली आईडी ओर फिंगरप्रिंट प्रिंट डिकोड कर सॉल्वर भेजते थे।  कल गुरुवार को बीवीएम कॉलेज में पुलिस आरक्षक भर्ती 2017 की परीक्षा के लिए परीक्षा में कैलाशी रावत चिन्ननोनी (मुरैना) की जगह भीम सिंह मीणा सरवाई माधोपुर राजस्थान बैठा था उसके साथ एक अन्य साथी उदय रावत (मुरैना)से पकड़ा गया, पुलिस भीम के बारे में इनपुट मंगलवार को नागजी कॉलेज से पकड़े गए ऋषीकांत से मिला था। भीम ने पकड़े जाने पर खुलासा किया कि मास्टरमाइंड अमिताभ रावत निवासी डिपेरा (मुरैना) नकली आईडी ओर थंब इम्पेर्शन तैयार कर सॉल्वर भेजता था उसे भी उसने कैलाशी के थम्ब इम्प्रैशन तैयार कर भेजा था इसी कारण वह वायोमेट्रिक मशीन को चकमा देकर परीक्षा हाल तक पहुच गया था। शक होने पर परीक्षा खत्म होने से कुछ देर पहले उसके हाथ धुलवाकर वायोमेट्रिक मशीन में उसका थम्ब डिकोड नहीं हो पाया, जिसपर उसे पकड़ गया।

 

  • सिपाही भर्ती परीक्षा में आईपीएस  छात्र पकड़ा, सॉल्वर बन आया था परीक्षा देने

 

            थाटीपुर थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि पकड़ा गया सॉल्वर भीम पुत्र मोतीलाल मीणा जयपुर में रह कर आईएस की तैयारी कर रहा था। उसे सरगना अमिताभ ने 40 हज़ार रुपये में कैलाशी पुत्र बनवारी लाल रावत की जगह परीक्षा देने के लिए बुक किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि सरगना अमिताभ ने भीम सिंह के अलावा 6 फर्जी छात्र ओर सॉल्वर की टीम को ग्वालियर भेजा था, सभी पुरानी छवानी पर होटल में रुके थे बुधवार रात को सभी परीक्षा स्टोर के संचालकों ओर स्टाफ को परीक्षा में सॉल्वर के शामिल होने का इनपुट देकर अलर्ट किया था। पकड़े जाने पर भीम ने खुलासा किया 19 जुलाई को सर्वधर्म स्कूल में भी साल्वर बनकर परीक्षा दे चुका है, सात माह पहले भी फारेस्ट रेंजर की परीक्षा में सॉल्वर था। उसके पास से 38 हजार रुपये ओर कैलाशी के नाम का वोटर कार्ड और प्रवेश पत्र मिला है उस पर भीम सिंह का फोटो चस्पा था।
पुलिस का कहना है कि साल्वर भीम सिंह बायोमेट्रिक मशीन को डिकोड करना बात रहा है, उसकी बात पर भरोसा नही हो रहा है लेकिन सवाल उठता है कि भीम सिंह बिना थम्ब मैच किये परीक्षा में कैसे सामिल हो गया जबकि सही परीक्षार्थी कैलासी उसके साथ नहीं आया था। पुलिस ने बताया कि भीम सिंह का साथी उदय रावत पुलिस स्टाफ को रिश्वत देने की कोशिश कर रहा था वह कह रहा था में 38 हजार रुपये लेले ओर भीम सिंह को छोड़ दे 
ग्वालियर एसपी डॉ आशीष ने बताया कि पकड़े गए सॉल्वर ने कई खुलासे किए हैं फिंगरप्रिंट को डिकोड कैसे किया जाता है इस बात की पूरी गहराई से पड़ताल होगी, अभी और भी जानकरी मिलने की उमीद है।
          बीवीएम कॉलेज संचालक मनोज कुशवाह ने का कहना है कि कल एसपी डॉ आशीष ने कॉलेज प्रभंधन को सचेत किया था ओर टिप दी थी लास्ट टाइम पर परीक्षार्थी के हाथ धुलवाकर दुवारा थम्ब इम्प्रेशन लेना है, जब भीम सिंह के हाथ धुलवाए तो उसकी उंगलियों पर झिल्ली की परत थी।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर