अहमदाबाद-भिण्ड बस पलटी कई घायल, बस चालक हिरासत में

596 By 7newsindia.in Sun, Aug 27th 2017 / 11:01:51 कानून-अपराध     

 

सर्वेश त्यागी, 

ग्वालियर। अहमदाबाद से भिंड जा रही तेज रफ्तार बस पनिहार के पास एबी रोड़ पर पलट गई। हादसे में बस में सवार सवारिया घायल हो गई। हादसे की वजह बस चालका का नशे में होना है।पुलिस के मुताबिक  भिंड जाने के लिए बीते रोज बस क्रमांक यूपी75एम8535 अहमदाबाद से शाम को रवाना हुई थी। बस रास्ते में हाइ वे पर बने होटलों पर रुकते हुए आ रही थी। तड़के बस पनहिार इलाके के कोला की टेक एबी रोड से पास हो रही थी। इस दौरान बस के चालक का अचानक नियंत्रण खो गया और गाड़ी सड़क पर घिसटती हुई मिट्टी के ढेर में जा घुसी। हादसे में बस में सवार आधा सैकड़ा सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में आधा दर्जन सवारी गंभीर घायल हो गई। इनमें एक बच्ची वंशिका बघेल के हाथ में चोट ज्यादा आई है। सवारियों ने बताया कि बस के ड्राइवर मुन्ना सिंह तोमर ने मोहना में एक होटल पर रुक कर नशा किया था। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। यहां से घायलों को 108 एम्बूलेंस से अस्पताल के लिए रैफर किया गया। पुलिस ने ड्राइवर मुन्ना सिंह को हिरासत में ले लिया है।

भिंड जाने के लिए सवारी परेशान

हादसे के बाद बस दोबारा चलने की स्थिती में नही रही। ऐसे में भिंड और ग्वालियर जाने वाली सवारियां हाइ वे पर फंसी रह गई। इसके बाद आने जाने वाले सवारी वाहनों को रोक कर पुलिस ने उनके आगे के सफर का इंतजाम किया।

 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर