MP : एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद का हंगामा, 15 मिनट देरी से उड़ी फ्लाइट...

306 By 7newsindia.in Tue, Aug 29th 2017 / 12:32:14 मध्य प्रदेश     

भोपाल। बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति इस चरम पर पहुंच गई है कि आज सुबह बिजनेस क्लास की सीट ना मिलने पर भाजपा सांसद ने एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा खड़ा कर दिया।जिसके चलते फ्लाइट अपने निश्चत समय से 15 मिनट की देरी से उड़ी। वजह थी बीजेपी सांसद की सीट मप्र विस नेता प्रतिपक्ष पास होना। दरअसल, आज सुबह की एयरइंडिया की 8.15 की फ्लाइट से बीजेपी के भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए राजभोज एयरपोर्ट पहुंचे। जैसे ही वे फ्लाइट में अंदर बैठे तो उन्हें पता चला की उनके बगल में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी बैठने वाले है। फिर क्या था, बस हंगामा शुरु हो गया।सांसद को 4 ए सीट मुहैया कराई गई और 4 सी पर अजय सिंह बैठे थे ।

                     सांसद बिजनेस क्लास की जगह इकोनॉमी क्लास की सीट मिलने पर नाराज़ हो गए और एयर इंडिया स्टाफ पर भड़क उठे। हंगामा बढ़ता देख एयर इंडिया के प्रबंधन ने इकोनॉमी सीट को बिज़नेस क्लास में चेंज किया। नाराज़गी के बाद सांसद को बिजनेस क्लास में अपग्रेड कराकर 3 ए सीट मुहैया कराई गई। तब जाकर सांसद का गुस्सा शांत हुआ। वैसे अजय सिंह ने इकोनॉमी क्लास की सीट पर ही बैठकर अपना सफर तय किया।हंगामें के चलते एयर इंडिया की फ्लाइट 8.15 की जगह 8.30 बजे भोपाल से दिल्ली रवाना हुई। फ्लाइट  में तकरीबन 80 यात्री सवार थे, जिसकों देरी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी फ्लाइट से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी दिल्ली रवाना हुए ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर