MP : SIMI के तीन सदस्यों को आजीवन कारावास, बीजेपी नेता पर किया था जानलेवा हमला

450 By 7newsindia.in Tue, Aug 29th 2017 / 16:36:47 कानून-अपराध     

भोपाल। खंडवा में 2009 में सिमी सदस्यों ने भाजपा नेता प्रमोद तिवारी और उनके साथी राजू दुबे पर गोली चला कर हत्या का प्रयास किया था। जिसमें वह आसफल रहे थे और दोनों नेताओं की जान बच गई थी। मंगलवार को इस मामले में सात साल बाद जिला अदालत ने राजधानी में सिमी के खूंखार तीन सदस्यों को आजीवन कारावास सहित एक हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। जबकि 4 सदस्यों की एनकाउंटर में मौत हो चुकी है। भोपाल के एडिशनल सेशन जज गिरीश दीक्षित ने अपने फैसले में सीमी आतंकी अबू फैजल, अब्दुल्ला हुसैन अलताफ, अब्दुल रकीब को धरा 307/120 बी आईपीसी के केस में आजीवन कारावास और एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया। 

खंडवा के इस स्थान पर जन्मा था SIMI

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में आतंकियों का सिमी संगठन खंडवा के गणेश तलाई क्षेत्र से बढ़ते-बढ़ते इतने बड़े पैमाने पर फैल गया था। सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पुलिस लाइन के सबसे नजदीक है गणेश तलाई। सिमी आतंकवादियों ने इसी क्षेत्र में न केवल गोलीकांड किया था, बल्कि पुलिस की लिस्ट में 12 नाम ऐसे हैं जो सभी इसी क्षेत्र के हैं। इन्हीं में से चार भोपाल जेल ब्रेक के बाद हुए एनकाउंटर में मारे गए।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर