टीचर का टॉर्चर: यस मैम नहीं बोला तो बच्चे को जड़ दिए 40 थप्पड़

431 By 7newsindia.in Fri, Sep 1st 2017 / 08:09:06 कानून-अपराध     

लखनऊ | स्कूलों में टीचर की बेरहमी के आजकल कई मामले सामने आ रहे हैं| ऐसा ही एक टीचर का गुस्सा एक छात्र पर टूट पड़ा| उस बच्चे की गलती महज इतनी थी कि अटेंडेंस के दौरान वो ठीक से यस मैम नहीं बोल पाया था।  इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि टीचर ने 2 मिनट के भीतर छोटे से बच्चे को 40 से ज्यादा थप्पड़ मारे। टीचर की इस बेरहमी का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है और शिकायत मिलने पर स्कूल ने टीचर को निकाल दिया है। पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर ली है। 

 राजधानी लखनऊ के उतरेठिया इलाके में बने सेंट जॉन विएनी स्कूल का है। जहां की टीचर पर आरोप है कि रोल नम्बर बोलने पर तीसरी क्लास का स्टूडेंट अपनी सीट पर खड़ा होकर 'यस मैम' नहीं बोला। जिसपर नाराज टीचर ने मासूम पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। जब इस बात की शिकायत  प्रिंसिपल को मिली तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक करवाई तो क्लास में अटेंडेंस लेने आई टीचर रेटिका बच्चे की बेरहमी से पिटाई करती हुई नजर आईं. सीसीटीवी फुटेज में वह दो मिनट तक थप्पड़ जड़ती नजर आ रही हैं| इतना ही नहीं टीचर ने बच्चे का चेहरा नाखून से नोंच लिया और सिर ब्लैक बोर्ड से भिड़ा दिया। बच्चे की हालात देखने के बाद माता-पिता ने इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। वहीं शिकायत पर स्कूल के प्रिंसिपल ने टीचर को स्कूल से निकाल दिया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर