महिला एवं बाल विकास मंत्री के आदेश को नही दिया तवज्जो, व्यंजनों की पोषण प्रदर्शनी में बुलाया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को

896 By 7newsindia.in Fri, Sep 1st 2017 / 13:26:42 प्रशासनिक     

रीवा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपरान्ह 3 बजे के बाद ही आंगनवाड़ी केन्द्र छोंडे इससे पूर्व उन्हें मीटिंग आदि में न बुलाया जाय। आंगनवाड़ी खुलने की सूचना गांव में घण्टी बजाकर दी जाय तथा वहाँ खाद्य सामग्री एक्सपायर डेट की न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। गत 12 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा में रीवा में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये थे। इस अवसर पर विधायक मनगवां श्रीमती शीला त्यागी, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक सहित अपर संचालक राजपाल कौर दीक्षित व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। लेकिन रीवा कंे अधिकरीयो ने मंत्री के निर्देशो को नजर अंदाज करते हुये एकीकृत बाल विकास सेवा के तत्वाधान में स्थानीय मानस भवन में आनंद मेले का आयोजित किया, जिसमें 82 व्यंजनों की पोषण प्रदर्शनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लगाई गयी, जिसे देख कर हर को सोचने पर मजबूर था कि क्या यह व्यजंन आगनवाडी केन्दो में भी कभी बनता होगा । यह कार्यक्रम मानस भवन में 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया। 

Photo

  • दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 तक मानस भवन में किया गया

इसे भी पढ़े: - http://www.7newsindia.com/7newsindia-5340-mp-anganwadi-workers-should-not-be-invited-only-after-the-meeting-at-3-am-anganwadi-center-should-not-be-called-in-meeting-etc-women-and-child-development-minister.html (MP: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपरान्ह 3 बजे के बाद ही आंगनवाड़ी केन्द्र छोंडे इससे पूर्व उन्हें मीटिंग आदि में न बुलाया जाय- महिला एवं बाल विकास मंत्री)

पोषण प्रदर्शनी में पुरस्कार 

प्रथम पुरस्कार श्रीमती पुष्पांजलि त्रिपाठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केन्द्र एकता वार्ड, द्वितीय पुरस्कार जमिला बेगम तथा तृतीय पुरस्कार रसीदा बेगम को दिया गया। विशिष्ट पुरस्कार ममता वर्मा को मिला। कार्यक्रम के यूनीसेफ से संभागीय समन्वयक बृजेश त्रिपाठी, विन्ध्य फाउन्डेशन से विनीत सिंह परिहार तथा कृषि किसान केन्द्र से श्री जे. सिंह विशेष रूप से सहभागी रहे। कृषि वैज्ञानिक द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड में चयनित एक-एक न्यूट्री स्मार्ट विलेज की जानकारी दी गई। प्रत्येक कुपोषित बच्चों के घर में पोषण वाटिका का निर्माण कराने एवं उसे प्राप्त साग, भाजी, सब्जी, फल का उपयोग कर बच्चों को स्वस्थ्य बनाने पर जोर दिया गया। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपरान्ह 3 बजे के बाद ही आंगनवाड़ी केन्द्र छोंडे इससे पूर्व उन्हें मीटिंग आदि में न बुलाया जाय- महिला एवं बाल विकास मंत्री

12 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुची महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा था कि  आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमित संचालन हो, सभी आंगनवाड़ी समय पर खुलें तथा बच्चों को पोषण आहार के साथ अन्य गतिविधियों का सुचारू ढंग से संचालन सुनिश्चित किया जाय। रीवा में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिये थे। इस अवसर पर विधायक मनगवां श्रीमती शीला त्यागी, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक सहित अपर संचालक राजपाल कौर दीक्षित व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी खुलने की सूचना गांव में घण्टी बजाकर दी जाय तथा वहाँ खाद्य सामग्री एक्सपायर डेट की न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपरान्ह 3 बजे के बाद ही आंगनवाड़ी केन्द्र छोंडे इससे पूर्व उन्हें मीटिंग आदि में न बुलाया जाय। उन्होंने कहा कि विभागीय वरिष्ठ अधिकारी नियमित भ्रमण करें तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें जिससे कुपोषण को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुपरवाइजर की सिथिलता पर सीडीपीओ के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। 

  

PhotoPhoto

PhotoPhoto 

PhotoPhoto 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर