काव्या हॉस्पिटल पर हुई छापामार कार्रवाई, अस्पताल को 24 घंटे में सील करने का मिला अल्टीमेटम

487 By 7newsindia.in Sun, Sep 10th 2017 / 16:21:51 कानून-अपराध     

भिण्ड। शहर के बीचो बीच जिला अस्पताल से कुछ ही दूरी पर हाउसिंग कॉलोनी में चलने वाले काव्या अस्पताल को सील करने का अल्टीमेटम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को छापामार कार्यवाही कर जारी किया है। कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में चल रही अवैध पैथोलॉजी को भी सील कर दिया है।

ज्ञात हो कि यह अस्पताल पिछले करीब 1 साल से जिला चिकित्सालय से महज 500 मीटर की दूरी पर हाउसिंग कॉलोनी में संचालित किया जा रहा था। इस अस्पताल के संचालन के संदर्भ में जब कलेक्टर इलैया राजा टी के पास बार-बार शिकायत पहुंची तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी निर्देश का पालन करते हुए शनिवार को स्वास्थ्य अधिकारी जे पी एस कुशवाह के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई की। करीब 1 घंटे चली कार्रवाई में यह बात सामने आई कि अस्पताल में तमाम अनियमितताएं थीं। ना तो अस्पताल प्रबंधन के पास अच्छे डॉक्टर थे और ना ही कचरा प्रबंधन के कोई इंतजाम, इसके अलावा अस्पताल में एक अवैध पैथोलॉजी और अवैध मेडिकल स्टोर भी काफी लंबे समय से संचालित किया जा रहा था। हाल ही में कुछ मरीजों के द्वारा अस्पताल में हो रही अनियमितताओं की शिकायत कलेक्टर इलैया राजा टी से की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए यह बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान अस्पताल में 15 मरीज उपचाररत मिले थे इसलिए प्रबंधन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे कर अस्पताल में ताले डालने के निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी जेपीएस कुशवाह ने जारी किए हैं।​
जिला अस्पताल के चारों ओर  जिले भर में करीब 1 सैकड़ा पैथोलॉजी संचालित की जा रही हैं। विशेषज्ञों की माने तो इनमें से 90 फीसदी पैथोलॉजी अवैध रुप से संचालित की जा रही हैं। इनके जो मानक होने चाहिए वह मानक इन पैथोलॉजी संचालकों के पास उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में बड़े पैमाने पर जनमानस की जान के साथ खिलवाड़ करने का गोरख धंधा जिले में चल रहा है। इस गोरख धंधे पर भी लगाम लगाने की आवश्यकता है। काव्या हॉस्पिटल पर कार्रवाई के बाद हाउसिंग कॉलोनी में ही संचालित एक ऐसी ही पैथोलॉजी को जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील करने का काम किया है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर