हाई कोर्ट ने दिग्विजय सिंह के बेटे के खिलाप दायर याचिका खारिज की

372 By 7newsindia.in Tue, Sep 12th 2017 / 19:08:50 मध्य प्रदेश     
ग्वालियर/सर्वेश त्यागी,  
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्द्धन सिंह के खिलाप दायर चुनाव याचिका आज मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है, इसके साथ ही याचिकाकर्ता पर 25 हज़ार रुपये की कॉस्ट भी लगा दी है।
          गौरवतल है कि याचिका कर्ता भाजपा नेता श्याम धाकड़ ने जयवर्धने के खिलाप ग्वालियर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी कि जयवर्धने सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में राघोगण में विधानसभा का चुनाव धार्मिक भावनाये भड़काकर लड़ा, उन्होंने चुनाव के दौरान मतदाताओं को धार्मिक प्रचार सामग्री दी। 
      ग्वालियर खंडपीठ ने इस याचिका को खारिज कर दी बल्कि याचिकाकर्ता पर 25 हजार रुपये की कॉस्ट भी लगा दी

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर