तीन बजे के पहले ही छोडा आगनवाड़ी केन्द्र, सिरमौर नगर पंचायत के सभी आगनवाड़ी केन्द्रो का मामला

621 By 7newsindia.in Thu, Sep 14th 2017 / 16:04:03 प्रशासनिक     

रीवा । रीवा जिले में संचालित आगनवाड़ी केन्द्रो की हालत दिन व दिन खराब होती जा रही है, जिले के अधिकारी कार्यलय मे बैठ कर खानापूर्ती कर रहे है यही कारण है कि आगनवाड़ी में न तो बच्चे आ रहे है और नही आगनवाड़ी कार्यकर्ता... प्रशासनिक खानापूर्ति करने के लिये केवल कागजो में बच्चो के नाम दर्ज है, जबकि दर्ज बच्चो की में आधे से ज्यादा निजी विद्यालयो में पढ़ रहे है,

वर्ड क्रमाक 11 में संचालित आगनवाड़ी केन्द्र 11 (B) रहा  बन्द, नही मिला बच्चो को आज भोजन


 आज जब नगर पंचायत सिरमौर के कई आगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण किया गया तो बच्चो कि संख्य कम मिली इतना ही नही एक आगनवानी केन्द्र तो बिना जानकारी दिये बन्द पाया गया, आज नगर पंचायत सिरमौर के आगनवाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ताओ को 1 बजे ही परियोजन अधिकारी ने मीटिंग मे बुला लिया जिसके कारण आगनवाड़ी केन्द्रो में अघोषित छुट्टी हो गई,  जबकि गत दिवस रीवा कलेक्टेट कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान महिला बाल विकास मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये थे की आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को तीन बजे के पहले मीटिग में न बुलाये लेकिन मंत्री के निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है, इतना ही नही आगनवाड़ी केन्द्रो में मात्र चार से पांच बच्चे ही आ रहे, 

नही मिला बच्चो को भोजन

आगनवाड़ी केन्द्र क्रमाक 8  व 7  के बच्चो को भोजन नही दिया गया, बच्चो को भोजन क्यो नही मिला इसक स्पस्ट जबाव आगनवाड़ी कार्यकर्ता नही दे सकी। 

बन्द था आगनवाड़ी केन्द्र

नगर पंचायत के वर्ड क्रमाक 11 में संचालित आगनवाड़ी केन्द्र 11 (B) बन्द रहा, यह केन्द्र आगनवाड़ी सहायिका के निवास में चलता है सहायिका का कहना था कि आज कार्यकर्ता नही आई है जिसके कारण आगनवाड़ी केन्द्र बन्द है और बच्चो लौटा दिया गया है । 

आगनवाड़ी केन्द्र के बच्चो का नाम निजी विद्यालय मे भी दर्ज है

परियोजन अधिकारी महिला बाल विकास सिरमौर क्रमांक एक की प्रभारी परियोजन अधिकारी हसीना खान का कहना है कि बच्चे इस लिये कम आते है क्योकि वे निजी विद्यालयो में पढ़ने जाते है, जब वार्ड क्रमांक 11 मे संचालित आगनवाड़ी केन्द्र क्रमाक ११(बी) बन्द होने को लेकर पूछ तो उन्होने कहा कि इसकी जाच कराई जायेगी, क्योकि वहा की कार्यकर्ता न तो मीटिंग में थी और नही केन्द्र । साथ ही आज जिन केन्द्र में बच्चो को पोषण आहार नही मिला है उन केन्द्रो की भी जाचं  कारर्ई  जायेगी ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर