मंत्री लाल सिंह आर्य की मुश्किलें बड़ी, कोर्ट ने २५ सितंबर को तलब किया, हत्या का है आरोप

461 By 7newsindia.in Thu, Sep 14th 2017 / 16:01:12 कानून-अपराध     

 

भिण्ड/सर्वेश त्यागी,   
मध्यप्रदेश के मंत्री लालसिंह आर्य जाटव की मुश्किलें ओर बढ़ गई है, हाई कोर्ट ने गोहद के तत्कालीन विधायक माखनलाल जाटव की हत्या आरोप में 25 सितम्बर को पेश होने के लिए कहा। इससे पहले मंत्री आर्य को भिण्ड सेशन कोर्ट के आरोपी बनाए जाने के खिलाफ ग्वालियर हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमे मंत्री आर्य द्वारा खंडपीठ में याचिका लगाई गई जिसमें कहा गया कि उक्त आदेश गलत है जिसपर स्टे के लिए कहा गया था, लेकिन हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता को कोई राहत नहीं दी।
                 दरसअल जस्टिस शील नागू की सिंगल बेंच में याचिकाकर्ता की ओर से जबलपुर से आए वरिष्ठ अधिवक्ता ने तर्क रखा कि सेशन कोर्ट ने कमज़ोर साक्ष्य के आधार पर याचिकाकर्ता को आरोपी बना दिया, इसमें 9 आरोपीयों की खिलाप कोर्ट में मामला चल रहा है।वहीं कोर्ट में एक साक्षी ने गवाह देते हुई कहा कि हत्या के समय मोके पर मंत्री लालसिंह आर्य भी उपस्थित थे, इस आधार पर मंत्री लाल सिंह आर्य को भी आरोपी बनाने का आवेदन पेश किया गया।
           सेशन कोर्ट ने सुनवाई के बाद उक्त मामले में मंत्री आर्य को भी आरोप बनाने के आदेश दिए है साथ ही उपस्थिति के लिए जमानती वारंट जारी किया है। इसके खिलाप मंत्री लाल सिंह आर्य की ओर से याचिका दायर की गई जिसे हाई कोर्ट ने खारिज की जाए और इसमें अंतरिम राहत देते हुए 14 सितम्बर तक कोर्ट में उपस्थित रहने सम्बन्धी जमानत वारंट पर रोक लगाई जाए। कोर्ट में शाशन को ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विशाल मिश्रा और शासकीय अधिवक्ता बीके शर्मा उपस्तिथ हुए उन्होंने कोर्ट में तर्क रखा कि इस संबन्ध में अभी उन्हें शासन से दिशा निर्देश लेने है, कोर्ट ने सुनवाई के बाद फिलहाल याचिकाकर्ता को कोई अंतरिम राहत नहीं दी है। साथ ही प्रकरण की अगली सुनवाई 25 सितम्बर तय की है, झात हो कि तत्कालीन विधायक माखन लाल जाटव की अप्रैल 2009 में हत्या कर दी गईं थी।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर