रजघटा नाला में श्रमदान से किया गया बोरी बन्धान- सांसद श्रीमती पाठक

255 By 7newsindia.in Fri, Sep 15th 2017 / 17:54:03 मध्य प्रदेश     

सांसद श्रीमती रीती पाठक, जिला पंचायत के अध्यक्ष अभ्युदय सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने जमोडी कला में स्थित रजघटा नाला में श्रमदान कर पानी को रोकने के लिए बोरी बन्धान किया। सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि प्रदेश में अल्प वर्षा होने के कारण नदी, नालों में बहते पानी को रोकना परम् आवश्यक हो गया है। अतः रजघटा नाले में बोरी बन्धान कर अभियान का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस मौके पर कलेक्टर दिलीप कुमार एवं अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन उपस्थित थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर