भाजपा नेता ने माँ-बाप को घर से निकला, दोनों ने सड़क पर बिताई रात ...

495 By 7newsindia.in Sat, Sep 16th 2017 / 11:00:14 कानून-अपराध     

ग्वालियर। एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज अपने बयानों में मां-बाप की सेवा, तीर्थ और बुजुर्गों के समाज में सम्मान की बातें करते है , वहीं उन्हीं के पार्टी के नेता मां-बाप को घर से बाहर निकलने जैसी हरकते करके पार्टी का नाम औऱ सीएम के दावों को खोखला साबित कर रहे है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से है। लक्ष्मीगंज के सनशाइन टावर इलाके के रहने वाले बीजेपी नेता केशवसिंह राजपूत द्वारा अपने माता-पिता को घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग माता-पिता सड़क पर रहने को मजबूर हो गए, दोनों ने सड़क पर रात बिताई हैं। मामले के मीडिया में आते ही हड़कंप सा मच गया है, भाजपा नेता की इस हरकत की हर  कोई नेता निंदा कर रहा है। आपको बता दे कि केशव सिंह राजपूत ग्वालियर में भाजपा किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है। केशव सिंह राजपूत केन्द्रीय मंत्री तोमर के नजदीकी बताए जाते हैं। ऐसे में उनकी ये हरकत चारों और चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, बुजुर्ग सुल्तान सिंह के चार बेटे हैं, चारों को संपत्ति का बंटवारा कर दिया।  ग्वालियर के लक्ष्मीगंज इलाके का ये मकान केशव के पिता सुल्तान सिंह के नाम हैं, जिसे सुल्तान ने छोटे बेटे गजेंद्र सिंह के नाम कर दिया था। लेकिन अब केशव ने लालच के चलते बुजुर्ग माता-पिता और छोटे भाई को घर से बाहर कर दिया है। जहां तीनों सड़क पर रहने को मजबूर हो गए है। इस पूरे मामले की छोटे भाई गजेंद्र ने जनकगंज थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने अबतक इस मामले में कार्रवाई नहीं की। 

                         उधर पुलिल का कहना है कि दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद है।इसको लेकर दोनों भाइयों में टकराव हो गया। वहीं जब से खबर मीडिया में फैली है तब से केशव फरार है और उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर