लोकायुक्त की कार्रवाई, सिंचाई विभाग का SDO रिश्वत लेते धराया

533 By 7newsindia.in Sat, Sep 16th 2017 / 11:02:06 कानून-अपराध     

छतरपुर। प्रदेश में रिश्वत का खेल जारी है।आए दिन कोई ना कोई अधिकारी, पटवारी या शिक्षत लोकायुक्त के हत्थे चढ़ता है। ताजा मामला मप्र के छतरपुर जिले का है। जहां लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग के एसडीओ को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।टीम ने बताया कि एसडीओ अनिल कुमार चौरसिया जल उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष राज किशोर पटेल से निर्माण कार्य के भुगतान के एवज में रिश्वत मांग रहा था। इसकी शिकायत कुछ दिनों पहले राज किशोर ने की थी, जिस पर कार्रवाई की गई है।  टीम ने बताया कि एसडीओ ने पहले 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें राज किशोर  पहली किश्त के रुप में चौरसिया को 20 हजार रुपए दे चुका था । अब वह राजकिशोर पर दूसरी किश्त के रुप में 40 हजार रुपए मांग कर रहा था, तभी राजकिशोर ने लोकायुक्त से शिकायत की और टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने एसडीओ चौरसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। कार्रवाई पूरी होने के बाद एसडीओ को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर