तीन बदमाशों ने गोली मारकर की सिनेमा हॉल मालिक की हत्या, भीड़ का बवाल
पटना : बिहटा बाजार में उदय सिनेमा हॉल के मालिक निर्भय सिंह को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। शुक्रवार की शाम 5 बजे निर्भय को तब गोली मारी गई जब वे हॉल गेट के पास खड़े थे। तीन अपराधी पैदल पहुंचे और चार गोलियां उनके सिर व शरीर में दाग दीं। फिर पैदल निकले और पास में किरासन डिपो के पास लगी बाइक से भाग निकले। खून से लथपथ निर्भय को पारस अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या में महाकाल बाइकर्स गैंग का नाम आया है।
घटना के मूल में भूमि विवाद है। निर्भय का कई लोगों से विवाद चल रहा था। वे बिहटा गांव के सरजू सिंह तपसी सिंह परिवार समूह के उदय सिंह के बड़े पुत्र थे। निर्भय की शादी पटना में रहने वाले पूर्व आईएएस सीबी राय की बेटी से हुई थी। निर्भय का बेटा चंदन दिल्ली में पढ़ाई करता है।
पिता की तबीयत खराब होने के चलते बेचैनी में बाहर खड़े थे निर्भय, अपराधियों ने मार दी गोली
बिहटा स्थित उदय सिनेमा हॉल के मालिक निर्भय सिंह के पिता उदय सिंह की तबीयत खराब थी। उन्हें बुखार लग रहा था। उदय सिनेमा हॉल में मौजूद थे। उनका फीवर उनका पोता सन्नी नाप रहा था। पिता की तबीयत खराब होने से बेचैन निर्भय थोड़ी देर पहले ही सिनेमा हॉल के गेट पर आए थे कि इसी बीच अपराधियों ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुन निर्भय का बेटा सन्नी और पिता उदय बाहर आए ताे देखा कि निर्भय गिरे हुए थे। चश्मदीदों के अनुसार उनकी हत्या करने की नीयत से दो बाइक से पांच अपराधी आए थे। दो अपराधियों ने बाइक को सिनेमा हॉल से थोड़ी दूर लगा दिया और तीन हथियारबंद अपराधी वहां पहुंच गए।
घटना के विरोध में गिर गए दुकानों के शटर
निर्भय की हत्या के विरोध में घटना के फौरन बाद दुकानों के शटर गिर गए। शनिवार को बाजार बंद रहेगा। इधर, शुक्रवार की शाम हुई इस घटना के बाद बिहटा बाजार को छावनी में बदल दिया गया। किसी अनहोनी की आशंका को देख देर रात तक पुलिस की भारी तादाद बिहटा बाजार व आसपास इलाकों में कैंप कर रही थी।
बिहटा बाजार से लेकर गांव तक मचा कोहराम
सिनेमा हॉल से चंद किलोमीटर की दूरी पर ही निर्भय का गांव है। जैसे ही उनकी हत्या की मनहूस खबर गांव में पहुंची, वहां कोहराम मच गया। उनकी पत्नी व परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। कई लोग गांव से बाजार पहुंच गए। सबके जुबान पर बस एक ही सवाल था- आखिर निर्भय को किसने मारा।
बाजार में हंगामा, हालात काबू करने आई पुलिस टीम को भीड़ ने खदेड़ा
निर्भय की मौत की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए। इस दौरान गुस्साए लोगों ने बिहटा बाजार में हंगामा करने के साथ ही रोड जाम कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची तो लोगों ने उसे खदेड़ दिया। यही नहीं लोगों ने पुलिस जीप को भी आग के हवाले कर दिया। आखिरकार सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार समेत कई थानों की पुलिस भारी तादाद में घटनास्थल पर पहुंची और हालात को काबू में किया। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि घटना के पीछे जमीन विवाद है। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है। हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है।
हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक बंद ही रहेंगी दुकानें
निर्भय की हत्या के बाद स्थानीय व्यापारियों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे दुकान नहीं खोलेंगे। उन्होंने बिहटा बाजार में सुरक्षा बढ़ाए जाने की भी मांग की। कहा कि बाइकर्स गैंग के सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजे। इधर, निर्भय की हत्या के बाद पिता उदय सिंह और परिजनों का बुरा हाल है। बिहटा बाजार में तनाव को देखते हुए पुलिस बाजार में गश्त कर रही है।
Similar Post You May Like
-
अपराधी हो रहे बेलगाम, वार्ड पार्षद से मांगी 10 लाख की रंगदारी
गौरी शंकर प्रसाद, संवाददाता पटना : पहले दरवाजे पर दागी दो गोलियां , फिर चिपकाया पर्चा जिसमें लिखा था अभी तो तुम्हारे दरवाजे पर गोलियां चली है , अगला निशाना तुम या तुम्हारे चा
-
BIHAR: स्कूल में घुसी कार, 9 बच्चों की मौत, 24 घायल
बिहार के मुजफ्फरपुर में दहला देने वाली घटना घटी है. एक स्कूल बिल्डिंग में तेज रफ्तार वाहन के घुस जाने से 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य स्टूडेंट घायल हो गए. यह सभी प्राथमिक वì
-
पटना : आपसी विवाद में मारपीट - गोली बारी
गौरी शंकर प्रसाद " संवाददाता " पटना : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेजा बिगहा गाँव में गली में ईंट सोलिंग बिछाने को लेकर प्रमोद राय एवं जगत राय के बीच झगड़ा हो गया । बात बï
-
बिहार सरकार को High court का झटका, मानव श्रृंखला के रिकॉर्ड पर ब्रेक
पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को जबरदस्त झटका दिया है. कोर्ट ने 21 जनवरी को दहेज उन्मूलन और बाल विवाह के खिलाफ बनने वाले मानव श्रृंखला में बच्चों और शिक्षकों के शामिल होने की
-
मुजफ्फरपुर में जहरीली चाय पीने से 4 लोगों की मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर में जहरीली चाय पीने से चार की मौत हो गई। यह घटना पारू प्रखंड के सेंदपुर गांव में शनिवार सुबह हुई। हालांकि पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच ले जाया ग&
-
बिहार यात्रा: बाल-बाल बचे नीतीश कुमार, काफिले पर हमला-पुलिस घायल
बिहार में तीसरे चरण की विकास समीक्षा यात्रा के लिए जा रहे नीतीश कुमार के काफिले पर नंदन में हमला हुआ। कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव किया। इसमें पुलिसकर्मी समेत सीएम के
-
इंस्पेक्टर ने शेयर की PM की विवादास्पद तस्वीर तो DIG ने कर दी 'छुट्टी'
भागलपुर : व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री मोदी की विवादास्पद तस्वीर साझा करना बिहार के खगड़िया के एक पुलिस निरीक्षक (इंसपेक्टर) को महंगा पड़ गया है।इस मामले में शिकायत आन
-
बिहार में 300 कार्टन अवैध विदेशी शराब जब्त
गोपालगंज : बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की एक टीम ने देर रात्रि पंजाब से आ रहे एक कंटेनर से हरियाणा निर्मित 300 कार्टê
-
34 वर्षीय दलित महिला से दुष्कर्म करके हत्या
बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना अंतर्गत दिग्घी पूर्वी गांव में आज 34 वर्षीय एक दलित महिला का शव मिला और संदेह है कि उससे कथित रूप से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। स&
-
यहां एक साथ उठीं 6 अर्थियां, नहाने के दौरान गंगा में डूबने से हुई थी 7 की मौत
पटना.थाना एरिया के मिर्जापुर नोहटा से सोमवार को एक साथ छह अर्थियां निकली। इसके बाद फतुहा के सम्मसपुर स्थित श्मशान घाट पर दाह-संस्कार किया। दाह संस्कार के दौरान स्थानीय व