शराब पीकर गांव आने पर जूतों से किया वेलकम

478 By 7newsindia.in Tue, Sep 19th 2017 / 20:00:47 कानून-अपराध     

 

शिवपुरी/ सर्वेश त्यागी

जिले का एक आदिवासी गांव बुलगांव खरैह है, यहां पर ग्रामीणों ने गांव में शराबबन्दी कर दी है। इसक साथ ही यह भी घोषणा की है कि जो भी शराब पीकर गांव में आयेगा, उस पर जुर्माना किया जायेगा। इसके बाद भी तीन ग्रामीण शराब के नशे में झूमते हुए गांव में आ गये। इससे नाराज होकर ग्रामीणों शराबियों का मुंह काला कर जूते की माला पहनाई और ढोल बजाकर पूरे गांव की परिक्रमा कराई। 


यह है पूरा मामला

शिवुपरी का खरैह गांव। यहां पर ज्यादातर सहरिया आदिवासी रहते हैं। एक हफ्ते पहले आदिवासियों ने घोषणा की थी कि गांव को कोई भी व्यक्ति शराब नहीं पीएगा। यदि पीता हुआ मिला तो उस पर 1100 रुपए का जुर्माना किया जायेगा। आदिवासियों के मुताबिक जो भी ग्रामीण मजदूरी करके रुपए कमाते हैं,  उससे वे शराब पीकर खत्म कर देते हैं। इसके कारण उनका परिवार भूखों मरता है। इसलिए यह शराबबंदी एक साथ 25 गांवों में लागू की गई।


शराब पीकर आए तो 

एक दिन पहले खरैह गांव के तीन लोग सतीश, पोतू और विक्रम शराब पीकर गांव में आ गए। इससे ग्रामीण नाराज हो गए। इन तीनों को गांव की चौपाल पर खड़ा किया गया और पहले जमकर खरी.खोटी सुनाई। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों का मुंह काला किया और फिर जूते की माला पहनाई। फिर माला पहनाकर पूरे गांव में गाजे.बाजे के साथ जुलूस निकाला। गांव के लोगों का कहना है कि जुर्माना से लोग सुधरने को तैयार नहीं bhiहै,  इसलिए ग्रामीणों ने शराबियों को यह दंड दिया है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर