अवैध उत्खनन को रोकने के लिये पुलिस, वन और मायनिंग विभाग संयुक्त कार्यवाही करेगा : कलेक्टर राहुल जैन

393 By 7newsindia.in Wed, Sep 20th 2017 / 16:16:20 मध्य प्रदेश     

 

ग्वालियर/ सर्वेश त्यागी,   
घाटीगाँव वन क्षेत्र में पत्थर के अवैध उत्खनन को रोकने के लिये वन,  पुलिस और खनिज विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही इस क्षेत्र के लोगों को वैकल्पिक रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिये भी जिला प्रशासन कार्ययोजना बनायेगा। यह बात कलेक्टर राहुल जैन ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष और वन संरक्षक विक्रम सिंह,  एसडीएम विनोद सिंह,  जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार के साथ घाटीगाँव क्षेत्र के ग्राम जखौदा,  भटपुरा, लोदूपुरा और लखनपुरा के वन क्षेत्र में संचालित

 अवैध उत्खनन कार्य के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कही। 
उन्होंने इस अवैध उत्खनन को सख्ती से रोकने के लिये वन,  पुलिस,  खनिज विभाग द्वारा संयुक्‍त दल गठित कर एक साथ कार्रवाई करने की आवश्यकता बतलाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इन ग्रामों के ऐसे लोग जो अवैध उत्खनन को प्रश्रय प्रदान करते हैं,  उन्हें जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिया गया है। इनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पूर्व में भी ग्राम जखौदा के शस्त्र लायसेंस निलंबित करने का निर्णय तत्कालीन जिला कलेक्टर द्वारा लिया गया था। 
वन संरक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि इस अंचल में पत्थरों के उत्खनन व्यवसाय से जुड़े अपराधी किस्म के व्यक्तियों को वन विभाग द्वारा सूचीबद्ध किया जा चुका है। उनके विरूद्ध वन अधिनियम के प्रावधानों के साथ.साथ भारतीय दण्ड संहिता की कार्रवाई के लिये प्रस्ताव शीघ्र ही जिला प्रशासन को भेजा जायेगा।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर