बैंक का कारनामा ..बगैर कर्ज लिए बना दिया 10 लाख का कर्ज़दार

323 By 7newsindia.in Wed, Sep 20th 2017 / 19:53:19 मध्य प्रदेश     

 

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी, 

आपको अगर बिना कर्ज़ लिए ही बैंक दस लाख का कर्ज़दार बना दिया जाए तो कैसा होगा, यह बात सही है यह कारनामा ग्वालियर शहर की विजया बैंक ने किया। पीड़ित शहर का हरवीर सिंह चौहान जिसने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ऋण योजना के तहत अपनी गारमेंट की दुकान के लिए 10 लाख रूपए का ग्वालियर की विजया बैंक से लोन लिया था। लेकिन लोन के चक्कर में न तो, इसकी पुरानी दुकान बची है, ओर न ही लोन की रकम मिली है। पीड़ित युवक हरवीर सिंह चौहान  के अनुसार मैनेजर ने 10 प्रतिशत के कमिशन पर मेरा लोन स्वीकृत  हो गया लेकिन पूनम ट्रेंडिग के नाम पर 10 लाख रूपए पहुंच गए जिसमें से कुछ नही मिला वीओ-2 हरवीर सिंह चौहान ने विजया बैंक में लोन के लिए एप्लाई किया था।

 

 विजया बैंक के मैनेजर गणेश नारायण मिश्रा ने एंजेट प्रेम किशोर शिवहरे के मार्फत हरवीर सिंह का 10 लाख रूपए का लोन सेंशन हो गया। लेकिन बैंक ने उसके लोन की रकम को रायपुर की एक पूनम ट्रेंडिग कंपनी का मालिक बताकर डाल दी। साथ ही लोन की रकम डलने के साथ की सारी रकम बैंक के एंजेट प्रेम शिवरहरे की बहन मीरादेवी के नाम ट्रांसफार हो गया।

 

 चौहान कहते हैं  कि गांरटी के नाम पर चैक जमा हुए थे उसी से पैसे निकाल लिए है। मैनें मुख्यमंत्री से लेकर सबसे शिकायत कर दी है मेरे लोन की रकम को मैनेजर और  एजेंट ने निकाल लिया है।

शिकायत होने पर  में विजया बैंक में लोन के समय दिए गए चैकों को लेकर हरवीर ने स्टॉप पैमेंट की एप्लीकेशन भी दी। लेकिन बैंक मैनेजर गणेश नारायण मिश्रा ने उसके खाते से दूसरे व्यक्ति के नाम पर फंड ट्रांसफार करा दिया। जब इस मामले का खुलासा हुआ। साथ ही आरटीआई से निकाले दस्तावेज में बैंक मैनेजर ओर एंजेट की कारतूत उजागर हुई तो वह छुट्टी पर भाग गए। इस बीच एसपी डॉ आशीष ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है।

 

 बेरोजगार ओर अनपढ़ हरवीर सिहं चौहान के साथ ये वारदत उस समय हुई जब नोटबंदी चल रही थी। साथ ही किसी भी एकांउट में बड़ी रकम ट्रांसफार नही हो सकती थी। बहरहाल हरवीर बिना लोन की रकम हाथ आएं हुए विजया बैंक का 10 लाख रूपए का कर्जदार बन गया है, ऐसे में बैंक के अफसर कार्रवाई से बचने के लिए ओर माहौल को शांत होने तक छुट्टी पर चले गए है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर