बारिश ने खोली निगम की पोल, सड़कों में बड़ा भ्रष्टाचार : गड्ढे पुकार रहे हादसों को

376 By 7newsindia.in Fri, Sep 22nd 2017 / 14:38:21 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी , 
दो दिन से हो रही तेज बारिश ने ग्वालियर नगर निगम के विकास की पोल खोल दी जहां गली मौहल्ले जलमग्न है। वहीं सड़कों की हालत खस्त हो गई है। जगह जगह से डाम्बर उखड़ चुका है, गड्ढे हादसे को पुकार रहे है। सबसे ज्यादा बुरी हालत तो निचले इलाकों की है। यहां पूरी तरह से जलभराव हो गया है और आवाजाही बंद है।

नगर निगम और उसके दावे इक्का-दुक्का बरसात से ही झूठे निकल जाते है। पिछले काफी समय बादलों की बेरूखी झेल रहे ग्वालियर पर मां दुर्गा रहम की नवरात्री के पहले दिन ही बारिश लेकर आई है। बुधवार-गुरूवार की रात्रि से शुरू हुआ झमाझम का दौर लगातार रूक-रूक कर जारी है। इससे निचले इलाके जहां जलमग्न हो चुका है वहीं सड़कों पर भी पानी जमा है। शहर की सबसे बड़ी रामलीला प्रांगण छत्री मंडी स्थित रामलीला मैदान भी पानी से सरावोर है यहां चल रही रामलीला में इसके कारण विघ्न सा पड़ा है। 
वही मूसलाधार बारिश ने सड़कों की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के कारण सड़के उखड़ रही है और गड्ढे होते जा रहे है। जिससे इन गडढों में पानी भरने से हादसें होने का डर है। वैसे निगम सड़कों की गुणवत्ता का दावा करता है। परंतु सड़कों की हालत आज कुछ ओर है। एक-दो बारिश ने ही निगम के बड़े भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है।
वहीँ शहर के बड़े नेताओ को वैठे एक मुद्दा मिला गया जिसपर आरोप प्रतारोप लगने शुरु हो गए और हालत वहीँ है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर