माया सिंह दीपोत्सव ट्रेड फेयर का आज करेंगी शुभारंभ

308 By 7newsindia.in Sun, Oct 1st 2017 / 11:26:40 मध्य प्रदेश     

 

ग्वालियर /सर्वेश त्यागी,  
दीपोत्सव मेला की शुरूआत ग्वालियर अंचल में रविवार 1 अक्टूबर से होगी। ग्लोबल जैन एंड वैश्य आर्गनाइजेशन द्वारा जीवाजी क्लब में 3 दिन लगाये जाने वाले दीपोत्सव ट्रेड फेयर का शुभारंभ प्रातः 11 बजे मप्र की नगरीय विकास प्रशासन मंत्री श्रीमती माया सिंह करेंगी। जबकि विशिष्ट अतिथि सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती विदिशा मुखर्जी होंगी।
महिलाओं द्वारा ग्लोबल जैन एंड वैश्य आर्गनाइजेशन के बैनर तले लगाये जा रहे दीपोत्सव ट्रेड फेयर में काफी संख्या में महिलायें शिरकत कर रही है। यह पहला आयोजन हैं जिसे महिलाओं के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ट्रेड फेयर में जीवाजी क्लब के जिम क्षेत्र में शाॅप लगाई गई है, वहीं इसमें बच्चों के फैशन शो व डांस कम्पटीशन का भी आयोजन किया जा रहा है। 
आयोजन प्रमुख श्रीमती रति जैन, विनय अग्रवाल, सतीश जैन, उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, सचिव मुकेश अग्रवाल, रिचा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अर्चना शर्मा, प्रदीप गर्ग, विनिता शर्मा, ज्योति बंसल, अंकित गुप्ता, सविता बंसल, ज्योति अग्रवाल, अजय शर्मा, अजय मिश्रा, नेहा गोयल, प्रखर गोयल एडवोकेट, नीलिमा बंसल, राजुल अग्रवाल, शशि अग्रवाल, विनोद तिवारी, पूरन सिंह भदौरिया एडवोकेट, धीरज बंसल, भूपेन्द्र नामदेव, निर्दोष शर्मा ने सभी लोगों से दीपोत्सव ट्रेड फेयर के शुभारंभ मौके पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया हैं।
ट्रेड फेयर आकर्षक होगा
ग्लोबल जैन एंड वैश्य आर्गनाइजेशन की अध्यक्ष रति जैन ने बताया कि जीवाजी क्लब में ट्रेड फेयर 1 अक्टूबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें जयपुर साड़ियां, लखनउ के चिकिन के कुर्तें सहित महिलाओं के श्रृंगार सामान भी आकर्षक का केन्द्र होंगे। वहीं चाट पकौड़ी के स्टाॅल भी लगेंगे।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर