MPपीएससी MAINS 2017 में बड़े घोटाले की सुगबुगाहट, प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन.....

498 By 7newsindia.in Sun, Oct 1st 2017 / 16:12:49 मध्य प्रदेश     

दरअसल, परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की जा रही है,क्योंकि इस सेंटर पर रोल नंबर की एक सीरीज के लोगों का मुख्य परीक्षा में चयन हुआ है। इसी पेज पर दो अन्य नाम भी हैं। वहीं पीएससी अफसरों का कहना है, इसमें किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना नहीं है, क्योंकि सारी प्रक्रिया कम्प्यूटराइज्ड होती है। हालांकि मामले की शिकायत अभी पीएससी तक नहीं पहुंची है। गुरुवार को ही पीएससी 2017की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। परिणाम इस बार पेपर आउट या अन्य किसी तरह की गड़बड़ी से नहीं घिरे हैं। इस बार मामला दिलचस्प है। परीक्षार्थी एक खास समुदाय से हैं। कुछ छात्रों द्वारा आरोप लगाया गया है कि रोल नंबर 330142 से 330696 तक चयनित छात्र एक ही समुदाय से हैं। क्या ऐसा संभव है?परीक्षार्थियों ने परीक्षा नियंत्रकों के भी इसी समुदाय के होने और मिलीभगत के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। उनकाकहना है, अवकाश समाप्त होते ही पीएससी अध्यक्ष से इसकी शिकायत की जाएगी। गौरतलब है कि पीएससी में कार्यकारी एग्जाम कंट्रोलर डॉ. एमएल गोखरू जैन हैं। परीक्षा 3 से 8 जून के बीच हुई थी।

सागर दमोह से आगर क्यों आए परीक्षा देने?

परीक्षार्थियों ने जब रिजल्ट शीट का पेज देखा तो चौंक गए। 330 सीरीज के चयनित परीक्षार्थियों में 17 एक ही समुदाय से हैं। मामला आगर मालवा सेंटर से संबद्ध है। अधिकांश छात्र सागर, दमोह जिले से हैं। सेंटर परीक्षार्थियों के निवास से 350 किमी दूर है। बारीकी से जांच में पता चला परीक्षा को-ऑर्डिनेटर भी उसी समुदाय से हैं। 1528 सफल विद्यार्थियों में से 63 इसी समुदाय से हैं। सवाल उठाया जा रहा है कि क्या सभी ने प्री और मेंस एक साथ दी है? परीक्षार्थी नीलेश तिवारी का कहना है, यह महज संयोग नहीं हो सकता है। इसकी जांच होनी चाहिए, बड़े घोटाले की गंध आ रही है।

प्रदेश स्तरीय विरोध शुरू 

मामला तूल पकड़ता जा रहा है, प्रदेश स्तर में गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन किए जाने की खबर है। साथ ही प्रदर्शनकारी 2 अक्टूबर को ही इंदौर स्थित एमपीपीएससी के मुख्य कार्यालय का घेराव करेंगे। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करना है। वहीं भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा में भी इसका विरोध किया जाना है।

रीवा के विवेकानंद पार्क में प्रदर्शन

उत्तम सिंह के नेतृत्व में रीवा के कांलेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क में 2 अक्टूबर की शाम 4 बजे से प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में उत्तम सिंह ने बताया कि इस तरह की घपलेबाजी से उम्मीदवारों के साथ षड़यंत्र हुआ है। हम इसका विरोध करते हैं। उत्तम सिंह के साथ समाजसेविका कविता पाण्डेय एवं बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित रहेंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर