MP : राजनीति से अछूती नहीं दिग्विजय की नर्मदा परिक्रमा....

735 By 7newsindia.in Mon, Oct 2nd 2017 / 12:13:19 मध्य प्रदेश     

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भले ही अपनी बहुचर्चित नर्मदा परिक्रमा को राजनीति से दूर रखने का दावा कर रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि इस परिक्रमा में राजनीतिक जमावट के अलावा कुछ नहीं है। अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ यात्रा के दूसरे दिन रविवार को जब वे नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर लिंगा घाट पहुंचे तो उनके साथ 100 लोगों की भीड़ में 75 फीसदी कांग्रेस के नेता ही थे। पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, नारायण सिंह आमलाबे, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक सुरेश राय, विधायक हर्ष यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल सहित नेताओं के पदनाम वाली तख्तियां लगी लगभग 100 गाड़ियां परिक्रमा के जत्थे के साथ थीं। बैनर, पोस्टर और परचों के दर्शन नहीं हुए लेकिन दिग्विजय सिंह की एक अपील लोगों की जेब में थी, जिसमें उन्होंने परिक्रमा के दौरान राजनीतिक नारेबाजी नहीं करने के निर्देश दे रखे हैं। चौबीस घंटे की परिक्रमा के दौरान दिग्विजय-अमृता सिंह 10 किमी पैदल चल चुके हैं। यात्रा के दौरान चार पेज का सर्वे फार्म भी भरवाया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक आंकडों को शामिल किया जा रहा है। परिक्रमा को राजनीति से दूर बताते हुए सिंह इस दौरान राजनीतिक बातें करने से परहेज कर रहे हैं। 
जो संकल्प लेता हूं, उसे पूरा करता हूं
यात्रा के 24 घंटे का अनुभव क्या रहा?
लोगों को इस बात पर आश्चर्य हो रहा है कि दिग्विजय सिंह जैसा राजनीतिक व्यक्ति बिना राजनीति के रह सकता है क्या? और बिना राजनीति के धार्मिक यात्रा कर सकता है क्या? मेरे लिए सामान्य बात है कि मैं जो निर्णय कर लेता हूं, जो संकल्प लेता हूं, उसे पूरा करता हूं।
नर्मदा परिक्रमा के लिए क्या संकल्प लिया है?
मुझे 1998 में मंडला के सर्किट हाउस में अनुभव हुआ था कि कोई मुझे नर्मदा परिक्रमा करने के लिए निर्देशित कर रहा है। तभी से मेरे मन में था कि मैं नर्मदा परिक्रमा करूंगा।
इस यात्रा का उद्देश्य क्या है?
नर्मदा परिक्रमा का धार्मिक इतिहास है। नर्मदा के तटों पर विभिन्न संस्कृतियों की अनुभूति होती है। जिसे भी मध्यप्रदेश में राजनीति करना है, उसे एक बार नर्मदा परिक्रमा करना ही चाहिए। लेकिन शाही नहीं, मेरे जैसी साधारण परिक्रमा।


 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर