MP : अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की ओर... 24 घंटे खुला रहेगा इंदौर एयरपोर्ट

481 By 7newsindia.in Mon, Oct 2nd 2017 / 12:10:26 प्रशासनिक     

देवी अहिल्या विमानतल प्रदेश का पहला एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जो 24 घंटे खुला रहेगा। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इसकी मंजूरी दे दी है। चार से पांच माह में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इससे देर रात और अल सुबह भी उड़ानें यहां आ-जा सकेंगी। देर रात आने वाली उड़ानें रात को यहीं रुकने लगेंगी और सुबह ओरिजिन फ्लाइट के रूप में संचालित होंगी। इससे इंदौर को कई नई उड़ानें मिल सकेंगी और अंतरराष्ट्रीय उड़ान की संभावना भी बढ़ जाएगी। 
बताया जा रहा है कि इंदौर के सबसे करीब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यह सुविधा है और रात को यहां पार्किंग फुल हो जाने की स्थिति बनती देख विकल्प के रूप में भी इंदौर एयरपोर्ट को तैयार किया जा रहा है। हालांकि नई व्यवस्था लागू करने में चार से पांच माह लगेंगे। क्योंकि एयरपोर्ट को पूरा समय खुला रखने के लिए रात की शिफ्ट में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) स्टाफ, ग्राउंड स्टाफ, टर्मिनल स्टाफ, कम्युनिकेशन स्टाफ, सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ स्टाफ, फायर स्टेशन स्टाफ, सफाई के लिए हाउस कीपिंग स्टाफ सहित अन्य स्टाफ की व्यवस्था करना होगी, जिसमें समय लगेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। कुछ समय पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) मुख्यालय और इंदौर प्रबंधन की ओर से डीजीसीए को इंदौर एयरपोर्ट को 24 घंटे खुला रखने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।
नई उड़ानें बनने से यात्रियों को फायदा
एयरपोर्ट के 24 घंटे खुले रहने के कारण इंदौर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संभावना भी बढ़ जाएगी, क्योंकि देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट से चलने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें देर रात को ही संचालित की जाती हैं। रात में एयरपोर्ट खुला रहने के कारण एयरलाइंस यहां से उड़ानों की योजना तैयार करेगी। इससे यात्रियों को भी ज्यादा सुविधा मिल सकेगी। यहीं से उड़ानें शुरू होने से जाने वाली उड़ानों में देरी जैसी समस्या भी खत्म होगी।  ज्यादातर एयरलाइंस अपनी उड़ानों का रूट इस तरह से तय करती हैं कि वे किसी एक एयरपोर्ट से सुबह उड़कर दिनभर अलग-अलग शहरों तक जाती हैं और आखिरी में उसी एयरपोर्ट पर देर रात पहुंचती है और अगली सुबह फिर अपने रूट पर निकल जाती है।
नए स्टाफ की व्यवस्था का काम शुरू हो चुका है
प्रस्ताव पर डीजीसीए से मंजूरी मिल गई है। हर स्तर के स्टाफ की व्यवस्था करने की तैयारी हमने शुरू कर दी है। करीब चार से पांच माह का समय लगेगा। यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संभावना बढ़ जाएगी और नई घरेलू उड़ानें भी मिलेंगी।
             अर्यमा सान्याल, एयरपोर्ट डायरेक्टर
28 उड़ानें इंदौर एयरपोर्ट पर आती और इतनी ही जाती हैं। 
5.30 बजे सुबह से रात 10 बजे तक खुला रहता है इंदौर एयरपोर्ट। ​​

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर