थाना प्रभारी ने किया बेइज्जत तो प्रधान आरक्षक ने खाया सल्फास

369 By 7newsindia.in Tue, Oct 3rd 2017 / 09:19:31 मध्य प्रदेश     

 

रौन/भिण्ड। रौन थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ रामकुमार शुक्ला इस समय जिन्दगी व मौत से जूझ रहे हैं, इसका प्रमुख कारण मात्र सफाई न करने को लेकर रौन थाना प्रभारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर बेहज्जत किया, इसी को लेकर उन्होंने आत्म हत्या करने को लेकर सल्फास की गोली हड़प ली, इसकी खबर जैसे ही सहपाठियों को लगी तो उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रिफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार रौन थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामकुमार  शुक्ला जो कि गम्भीर बीमारी से पीडि़त बताये गये हैं, उन्हें आज रौन थाना प्रभारी एस.एस. गौर के द्वारा थाना परिसर में साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया तो उन्होंने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि साहब में साफ-सफाई नहीं कर सकता, तो थाना प्रभारी ने लाईट अटैच की धमकी दी व अभद्र भाषा का प्रयोग किया इसी बात को लेकर प्रधान आरक्षक रामकुमार ने व्यथित होकर आत्म हत्या करने के ऐवज में सल्पास की गोली हड़प ली, इसकी खबर जैसे ही सम्बन्धित साथियों को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रिफर कर दिया गया जहाँ खबर लिखे जाने तक इलाज जारी बताया गया है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर