पत्नी ने कहा तुम पिता को लेकर आये तो तुम्हे भी घर से बाहर निकाल दूंगी

511 By 7newsindia.in Tue, Oct 3rd 2017 / 10:33:28 कानून-अपराध     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
पति जब अपने पिता को लेकर घर आया तो उसे देखकर पत्नी भड़क गई और कहा कि इनको बाहर निकालो नहीं तो तुम्हारा सामान भी बाहर फेंक दूंगी, यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि शहर की एक घटना है।
शहर के खासगी बाजार में स्थित मकान पर कब्जे को लेकर पति और पत्नी में जमकर विवाद हुआ। पति घर के गेट में बाहर से ताला डालकर धरने पर बैठ गया। वहीं पत्नी ने भी उसमें ताला डाल दिया। पति के साथ आए ससुर और बहू में भी मारपीट की नौबत आ गई। मामला बढ़ता देख पुलिस तीनों को थाने ले गई। पत्नी ने पुलिस को एक आवेदन दिया है जिसमें अपनी जान को पति और ससुर से खतरा बताया है। रूपल शर्मा पति राजा शर्मा खासगी बाजार स्थित घर में रहती हैं। पति राजा शर्मा और ससुर गोविंद प्रसाद शर्मा सिटी सेंटर स्थित दूसरे घर में रहते हैं।
दोपहर को राजा शर्मा पिता के साथ आया और पत्नी से पिता को घर में रखने के लिए कहा। रूपल शर्मा ने मना कर दिया उसने कहा कि अगर राजा शर्मा चाहे तो वो रह सकता है लेकिन वो ससुर गोविंद प्रसाद शर्मा को साथ नहीं रखेगी। राजा शर्मा ने कहा कि घर उसका है वह जिसे चाहेगा घर पर रखेगा। रूपल ने कहा कि मकान सास के नाम था और उन्होंने वसीहत में उसे नाती अक्षय शर्मा के नाम कर दिया और जब तक वह बालिग नहीं होता मैं उसकी केयर टेकर हूं। इससे विवाद और बढ़ गया।
घर में डाल दिया ताला राजा शर्मा ने घर के मेन गेट में ताला जड़ दिया और सामने ही धरने पर बैठ गया। रूपल शर्मा ने आपत्ति जताई तो दोनों में विवाद शुरू हो गया।तभी गोविंद प्रसाद शर्मा भी हाथ में पत्थर लेकर रूपल को मारने के लिए दौड़े। विवाद बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना जनकगंज थाने को दी।पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं था। इस पर पुलिस तीनों लोगों को साथ में थाना ले गई तब जाकर दोनों पक्ष माने।
पति और ससुर से बताया खतरा पूरे घटनाक्रम के बाद रूपल शर्मा ने जनकगंज थाने में एक आवेदन दिया जिसमें कहा है कि उसे पति राजा शर्मा और ससुर गोविंद प्रसाद शर्मा से जान को खतरा है। अगर उसके साथ कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार दोनों होंगे।
"पति और पत्नी के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है। मामला कोर्ट में चल रहा है। विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों पक्ष को लेकर थाने आ गई। यहां दोनों ने कोर्ट के फै सले का इंतजार करने की बात कही है। पत्नी ने पति और ससुर से जान को खतरा होने का आवेदन दिया है।" संजीव नारायण शर्मा, टीआई जनकगंज

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर