अजीत जोगी के साथ रेणु, कांग्रेस में घमासान, पीसीसी ने भेजा नोटिस
रायपुर। कांग्रेस विधायक दल की उप नेता रेणु जोगी को लेकर फिर से एक बार कांग्रेस के अंदर खलबली मच गई है। पेंड्रा में अजीत जोगी के साथ रेणु जोगी के मंच साझा करने बाद कांग्रेस ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। देर रात तक पार्टी नेताओं में इसे लेकर बयानबाजी होती रही। पीसीसी ने जनता कांग्रेस के नेताओं के साथ मंच साझा करने को पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश बताते हुए उनसे 7 दिन में जवाब मांगा है।
- सिंहदेव के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 4 नवंबर को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की बैठक में शामिल होने के लिए जब रेणु को सूचना दी गई, तो उन्होंने यह कहते हुए बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि पेंड्रा के जोगीसार में नवाखाई में भी उनको शामिल होना है, इसलिए वे बैठक में उपस्थित नहीं रहेंगी।
रेणु को नोटिस दिया है
- पीसीसी की तरफ से रेणु को नोटिस दिया गया है, जवाब आने के बाद ही कार्रवाई होगी। - गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री
अनुमति देते ही नहीं
- ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति देने का सवाल ही नहीं पैदा होता।- टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष
कांग्रेस में थी और हूं
- दुखद है कि 11 साल के विधायक को पारिवारिक-सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पर नोटिस दिया जाता है। मैंने तो पेंड्रा के कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना नेता प्रतिपक्ष के ऑफिस को पहले ही दे दी थी। मैं कांग्रेस में थी और हूं। -रेणु जोगी, उप नेता, कांग्रेस विधायक दल
Similar Post You May Like
-
विवादों के बीच महंत का शक्ति प्रदर्शन, भूपेश को साथ बैठाकर बोले पुनिया- हम एकजुट.....
कोरबा । पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चरणदास महंत के गढ़ माने जाने वाले कोरबा में रविवार को कांग्रेस ने इंदिरा जन्म शताब्दी समारोह के समापन के बहाने मेगा शो किया। समारो
-
कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हो गई पत्थरबाजी, चूड़ियां भी फेंकी गईं
रायपुर। शहर के गुढ़ियारी इलाके में सवा दो बजे कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। मौके पर चूड़ी, पत्थर, बोतलों में का