कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हो गई पत्थरबाजी, चूड़ियां भी फेंकी गईं
रायपुर। शहर के गुढ़ियारी इलाके में सवा दो बजे कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। मौके पर चूड़ी, पत्थर, बोतलों में कालिख और जूते-चप्पल बरसाए गए। इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। ध्यान देने वाली बात है कि मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पूनिया और पीसीसी चीफ भूपेश बघेल समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
घटना रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में पहाड़ी चौक की है। नोट बंदी के एक साल बीत जाने पर और सीडी कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी के लोग यहां प्रदर्शन कर रहे थे उसी वक्त बीजेपी के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। जैसे ही कांग्रेस के मंच पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पूनिया पहुंचे तो पथराव शुरु हो गया। मौके पर भगदड़ मच गई। घटना में कई लोग घायल हो गए। बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला और पथराव रोकने में कामयाब रहे। कांग्रेस का आरोप था कि बीजेपी के लोग काले झंडे, कालिख, सीडी और पत्थर लेकर आए थे। वहीं बीजेपी का आरोप है कि पहले कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर चूड़ियां फेंकी थीं। बहरहाल पथराव किधर से शुरु हुआ ये अभी तय नहीं हो पाया है। मौके पर काले झंडे, कालिख से भरे पैकेट और बोतलें जरूर मिली हैं।
Similar Post You May Like
-
विवादों के बीच महंत का शक्ति प्रदर्शन, भूपेश को साथ बैठाकर बोले पुनिया- हम एकजुट.....
कोरबा । पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चरणदास महंत के गढ़ माने जाने वाले कोरबा में रविवार को कांग्रेस ने इंदिरा जन्म शताब्दी समारोह के समापन के बहाने मेगा शो किया। समारो
-
अजीत जोगी के साथ रेणु, कांग्रेस में घमासान, पीसीसी ने भेजा नोटिस
रायपुर। कांग्रेस विधायक दल की उप नेता रेणु जोगी को लेकर फिर से एक बार कांग्रेस के अंदर खलबली मच गई है। पेंड्रा में अजीत जोगी के साथ रेणु जोगी के मंच साझा करने बाद कांग्रेस नí