मंत्री ने पुरानी विदेश यात्राओं का हिसाब नहीं दिया, नई की तैयारी शुरू कर दी

326 By 7newsindia.in Tue, Nov 7th 2017 / 14:52:15 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर / सर्वेश् त्यागी

मध्यप्रदेश में मन्त्रियों की विदेश यात्रा पर जाने का बड़ा शौक रहता है फिर चाहे फिर प्रदेश कितने भी कर्ज़े में डूबा हो। लेकिन अब वित्त विभाग ने टोकाटोकी शुरू कर दी है। नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह, भोपाल नगर निगम कमिश्नर प्रियंका दास एवं अधिकारियों का अमला बार्सिलोना की यात्रा पर जाने की तैयारियां कर रहे हैं लेकिन वित्त विभाग ने यात्रा पर टोक लगा दी। विभाग ने पिछली यात्राओं का हिसाब मांगा है। वित्तीय विभाग की जानकारी के अनुसार अभी मध्यप्रदेश डेढ लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा के कर्ज़े में चल रहा है तो फिर मंत्रियों की बेफिजूल की विदेश यात्रा कन्हा तक लाजमी है।

साफ सफाई सीखने जाना है विदेश

इसी माह बार्सिलोना में स्मार्ट सिटी एक्सपो वर्ल्ड कांग्रेस होने जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह के साथ नगर निगम भोपाल की कमिश्नर प्रियंका दास, नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक सीयू राय सहित कुछ अन्य अफसर भी 14 से 16 नवंबर को बार्सिलोना दौरे पर जाना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि वहां स्मार्ट सिटी को लेकर प्रेजेंटेशन होगा। इस प्रेजेंटेशन में शहरों को साफ, सुथरा सुंदर और सुविधायुक्त बनाने के लिए विभिन्न देशों में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की जाएगी। 

इस साल बार्सिलोना जाने के लिए जब प्रस्ताव तैयार हुआ तो नगरीय प्रशासन विभाग की मंत्री के साथ आईएएस अफसर प्रियंका दास सहित नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों के भी जाने की प्रस्ताव बनाया गया। यह प्रस्ताव वित्त विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा गया तो वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव एपी श्रीवास्तव ने इसमें पेंच लगा दिया।

अनावश्यक खर्चोें पर रोक लगा रहा सकता है वित्त

वित्त विभाग ने हाल ही में विभागों में नए वाहनों की खरीदी पर रोक लगा दी है। इसके अलावा अनुपूरक बजट में भी विभागों को यह ध्यान में रखने को कहा है कि एकदम नए खर्चों के लिए प्रस्ताव भेजकर बजट नहीं मांगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर