कृषक कल्याण और स्वरोजगार योजनाओं का समय-सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश

457 By 7newsindia.in Wed, Nov 8th 2017 / 17:27:35 प्रशासनिक     

रीवा : सम्भागायुक्त एस.के.पॉल ने सम्भागीय अधिकारियों की समयावधि बैठक में कृषि और कृषक कल्याण की योजनाओं, स्वरोजगार योजनाओं की विशेष समीक्षा के साथ विभागों के जनहितैषी कार्यों की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास राकेश शुक्ला मौजूद थे। बैठक में संयुक्त संचालक कृषि ने बताया कि सम्भाग के 35 प्रतिशत कृषि क्षेत्र में रबी फसलों की बोनी हो चुकी है। बोनी कार्य चल रहा है। सम्भागायुक्त ने भावान्तर भुगतान योजना के अन्तर्गत कृषक पंजीयन की जानकारी ली। तथा योजना से कृषकों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। संयुक्त संचालक कृषि ने बताया कि कृषकों को सभी रबी फसलों की बोनी करने के पहले बीजों का बीजोपचार अनिवार्य रूप से करना चाहिये। बोनी कतार में करनी चाहिये। बोनी के पहले खेतों में खाद की आधार मात्रा अनिवार्य रूप से डालनी चाहिये, ताकि अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके।

संयुक्त संचालक सहकारिता ने बताया कि सम्भाग के चारों जिलों में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। तथा कृषकों को उर्वरक वितरण हो रहा है। डबल लाक केन्द्रों में उर्वरक उपलब्ध है। अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा बताया गया कि स्टेडियम निर्माण कार्यों की प्रगति ठीक है। सड़क निर्माण कार्य चल रहे हैं। अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि शीघ्र ही प्रमुख सचिव द्वारा भोपाल में व्यापक समीक्षा की जायेगी। सम्भागायुक्त ने भू-जल स्तर तथा बड़ी पेयजल योजनाओं में प्रगति की जानकारी ली ।

बैठक में बताया गया कि पेयजल योजनाओं के लिये पाइप लाइन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और मांग के अनुरूप सामग्री मंगा ली गयी है। 

मुख्य अभियंता लोक निर्माण ने सड़क निर्माण योजनाओं की जानकारी दी । सम्भागायुक्त ने रीवा में अभी हाल ही में नवपदस्थ मुख्य अभियंता को निर्देश दिये कि वे शीघ्र ही सम्भाग की सड़क निर्माण योजनाओं का अवलोकन करें । योजनाओं को शीघ्र पूरा करायें । सम्भागायुक्त वे रीवा-सीधी नगरों में निर्देशानुसार चल रहे सड़क मरम्मत कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये ।

संयुक्त संचालक उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को ऋण राशि वितरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सम्भागायुक्त ने स्वरोजगार योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। संयुक्त संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वितरण की समीक्षा की । संयुक्त संचालक महिला बाल विकास ने बताया कि सुपरवाइजर के रिक्त पद शत-प्रतिशत भरे जा रहे हैं। सम्भागायुक्त द्वारा आंगनबाड़ियों के नियमित निरीक्षण, उपस्थिति, पोषण आहार की गुणवक्ता आदि पर नियंत्रण होना रेखांकित किया गया। 

 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर