कृषक कल्याण और स्वरोजगार योजनाओं का समय-सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश
रीवा : सम्भागायुक्त एस.के.पॉल ने सम्भागीय अधिकारियों की समयावधि बैठक में कृषि और कृषक कल्याण की योजनाओं, स्वरोजगार योजनाओं की विशेष समीक्षा के साथ विभागों के जनहितैषी कार्यों की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास राकेश शुक्ला मौजूद थे। बैठक में संयुक्त संचालक कृषि ने बताया कि सम्भाग के 35 प्रतिशत कृषि क्षेत्र में रबी फसलों की बोनी हो चुकी है। बोनी कार्य चल रहा है। सम्भागायुक्त ने भावान्तर भुगतान योजना के अन्तर्गत कृषक पंजीयन की जानकारी ली। तथा योजना से कृषकों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। संयुक्त संचालक कृषि ने बताया कि कृषकों को सभी रबी फसलों की बोनी करने के पहले बीजों का बीजोपचार अनिवार्य रूप से करना चाहिये। बोनी कतार में करनी चाहिये। बोनी के पहले खेतों में खाद की आधार मात्रा अनिवार्य रूप से डालनी चाहिये, ताकि अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके।
संयुक्त संचालक सहकारिता ने बताया कि सम्भाग के चारों जिलों में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। तथा कृषकों को उर्वरक वितरण हो रहा है। डबल लाक केन्द्रों में उर्वरक उपलब्ध है। अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा बताया गया कि स्टेडियम निर्माण कार्यों की प्रगति ठीक है। सड़क निर्माण कार्य चल रहे हैं। अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि शीघ्र ही प्रमुख सचिव द्वारा भोपाल में व्यापक समीक्षा की जायेगी। सम्भागायुक्त ने भू-जल स्तर तथा बड़ी पेयजल योजनाओं में प्रगति की जानकारी ली ।
बैठक में बताया गया कि पेयजल योजनाओं के लिये पाइप लाइन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और मांग के अनुरूप सामग्री मंगा ली गयी है।
मुख्य अभियंता लोक निर्माण ने सड़क निर्माण योजनाओं की जानकारी दी । सम्भागायुक्त ने रीवा में अभी हाल ही में नवपदस्थ मुख्य अभियंता को निर्देश दिये कि वे शीघ्र ही सम्भाग की सड़क निर्माण योजनाओं का अवलोकन करें । योजनाओं को शीघ्र पूरा करायें । सम्भागायुक्त वे रीवा-सीधी नगरों में निर्देशानुसार चल रहे सड़क मरम्मत कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये ।
संयुक्त संचालक उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को ऋण राशि वितरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सम्भागायुक्त ने स्वरोजगार योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। संयुक्त संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वितरण की समीक्षा की । संयुक्त संचालक महिला बाल विकास ने बताया कि सुपरवाइजर के रिक्त पद शत-प्रतिशत भरे जा रहे हैं। सम्भागायुक्त द्वारा आंगनबाड़ियों के नियमित निरीक्षण, उपस्थिति, पोषण आहार की गुणवक्ता आदि पर नियंत्रण होना रेखांकित किया गया।
Similar Post You May Like
-
खेल अकादमी में प्रशिक्षण के लिये करें आवेदन : डीईओ
रीवा : जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल अकादमियों में प्रशिक्षण के लिये खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन आमजित किय
-
निष्पक्ष मतदान लोकतंत्र का आधार है जिला निर्वाचन अधिकारी
रीवा: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले भर में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा में आयोजि
-
सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर अधिकारी में परिवर्तन
रीवा : नगर परिषद सेमरिया के अध्यक्ष पद तथा पंचायतों के उप चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफीसर तैनात किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प
-
व्यावसायिक संस्थानों द्वारा दुकान एवं स्थापना पंजीयन के लिये राशि निर्धारित
रीवा : श्रम पदाधिकारी ने बताया कि व्यावसायिक संस्थानों द्वारा दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत पंजीयन हेतु शुल्क निर्धारित किया गया है। लेकिन रीवा जिले में कार्य
-
गणतंत्र दिवस की संध्या में मानस भवन में होगा भारत पर्व का आयोजन
रीवा: गणतंत्र दिवस की संध्या में रीवा में मानस भवन में भारत पर्व का आयोजन किया जायेगा। इसमें प्रदेश के विकास तथा देश भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्त
-
कलेक्टर ने देर रात किया शहर का भ्रमण, विभिन्न स्थानों में अलाव जलाने सहित रैन बसेरों में इंतजाम के दिए निर्देश
रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने गत रात्रि शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने सहित रैन बसेरों में आवश्यक व्य
-
कृषि समिति की बैठक 12 जनवरी को
रीवा । जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक 12 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से उप संचालक कृषि कार्यालय में आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता सभापति लल्लू प्रसाद कुशवाहा करेंगे
-
उद्योग स्थापना पर 40 प्रतिशत अनुदान : यू.बी. तिवारी
सीधी | जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक यू.बी. तिवारी ने बताया कि म.प्र. शासन आर्थिक असंतुलन को दूर करने एवं रोजगार सृजन को दृष्टिगत रखते हुए एम.एस.एम.ई. विकास नित&
-
15 दिसम्बर को आयोजित खण्डस्तरीय अन्त्योदय मेला स्थगित
रीवा | जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में 15 दिसम्बर को खण्डस्तरीय अन्त्योदय मेला आयोजित किया जाना था। यह मेला अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। संयुक्त संचालक सा
-
कलेक्टर ने दो अधिकारियों को दिया नोटिस
रीवा | कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण का तय समय सीमा में निराकरण न करने पर दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। कलेक्ट