भावांतर योजना का लाभ 38 लाख किसानों को भी मिले, अधिकारियों के फीडबैक को सार्वजनिक करे सरकार

302 By 7newsindia.in Sat, Nov 11th 2017 / 22:35:15 मध्य प्रदेश     

भोपाल । नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि भावांतर योजना में अभी तक सिर्फ 16 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। इस योजना का शेष 38 लाख किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे इन 38 लाख किसानों को भी शामिल कर योजना का लाभ दिलवाएं। 
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि पंजीयन न होने के कारण प्रदेश के शेष किसानों को अपनी उपज को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कर्ज में डूबे इन किसानों के सामने जीवन निर्वाह का संकट पैदा हो गया है। इसलिए सरकार को इस संबंध में शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि भावांतर योजना के प्रभाव का आंकलन करने के लिए मुख्यमंत्री ने जिन अधिकारियों को जिलों में भेजा था और उन्होंने इसकी जो रिपोर्ट उन्हें सौंपी है, उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए। 
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि योजना को लेकर जो सवाल कांग्रेस ने और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उठाएं हैं उस स्थिति में यह जरूरी हैं कि प्रदेश की जनता यह जाने कि भावांतर येाजना का सच क्या है? श्री सिंह ने योजना से लाभान्वित किसानों को दी जाने वाली राशि में बार-बार फेरबदल करने को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार कभी कहती है कि 193 करोड़ किसानों को दिए जाएंगे, तो कभी कहती है कि 200 करोड़ से अधिक दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के पास दी गई अवधि में खरीदी गई उपज के सारे आकंडें उपलब्ध हैं तब बार-बार वितरित राशि में अंतर आने का मतलब है कि इस योजना में बड़े घोटाले की तैयारी हो रही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर