निःशक्त छात्रों को आवास सहायता योजना का लाभ दिया

425 By 7newsindia.in Sun, Nov 12th 2017 / 20:16:40 प्रशासनिक     

सीधी | कलेक्टर दिलीप कुमार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को निर्देश दिये है कि निःशक्तजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत दिव्यांगजनों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वरोजगार आदि की सुविधाये उपलब्ध कराई जाना है। मुख्यमंत्री व्दारा श्रवणबाधित दिव्यांगजनों के लिये कौशल उन्नयन हेतु आईटीआई में प्रशिक्षण व्यवस्था करने के संबंध में की गई घोषणा के पालन में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग व्दारा प्रदेश के 07 आईटीआई में अध्यनरत शतप्रतिशत दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित छात्रों को नवीन आवास योजना 2017 तैयार की गयी है। 

   उन्होने कहा है कि आवास योजना सहायता सत्र 2017-18 में पात्र शत प्रतिशत दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने हेतु सुनिश्चित करे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर