हिंदू महासभा ने गोडसे का मंदिर बनाकर बनाया महात्मा, शहर में तनाव का हड़कम्प
ग्वालियर/सर्वेश त्यागी
शहर में बुधवार की सुबह हिन्दू महासभा ने दौलतगंज स्थित अपने ऑफिस को मंदिर का रूप दे दिया है और यहां महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगा दी। इतना ही नहीं उन्होंने इसकी रीति रिवाज के साथ आरती उतारी भगई। मालूम हो कि आज ही दिन 15 नवंबर 1949 गोडसे को अंबाला जेल में फांसी दी गई थी। जिसके बाद हिंदू महासभा ने इसे बलिदान दिवस के रूप में मनाया।नाथूराम गोडसे ने ही 1915 में इस महासभा की स्थापना की थी। हिंदू महासभा के नेता बुधवार सुबह दौलतगंज स्थित अपने ऑफिस में जुटे और वहां पर गोडसे की प्रतिमा स्थापित कर आरती उतारी। इसके बाद सभी लोगों को लड्डू का प्रसाद बांटा गया। महासभा के जयवीर भारद्वाज ने बताया कि महासभा की ओर से गोडसे का मंदिर बनाने की कलेक्टर से इजाजत मांगी गई थी,जो अभी तक नहीं मिली।
ऐसे में महासभा ने ऑफिस को ही मंदिर का रूप दे दिया है। जहां आज नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगा दी है। भारद्वाज ने बताया कि गोडसे जब भी ग्वालियर आते थे वे इसी ऑफिस में ही रुकते थे और यहीं पर लोगों से भी मिलते थे ऐसे में अब इसे मंदिर का रूप दे दिया गया है।
30 जनवरी, 1948 की शाम सवा पांच बजे नाथूराम गोडसे ने दिल्ली के बिड़ला भवन में गांधी जी के सीने में बैरेटा पिस्टल से तीन गोलियां दाग दी थीं, जिससे उनकी मौत हो गई थी। उस वक्त गांधी जी शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे
पुलिस अधिकारियों में हड़कंप।
हिंदू महासभा ने ग्वालियर स्थित अपने कार्यालय में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा रखकर मंदिर बनाया है। महासभा ने एक कमेटी का गठन भी किया है जो प्रशासन से मंदिर के लिए जमीन की मांग करेगी। इसके पहले भी इन्होंने गोडसे का मंदिर बनाने के लिए जमीन की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने इससे इनकार कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय में ही मूर्ति की स्थापना कर दी। इसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
कांग्रेशियों ने शहर में इसका विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू कर दी है
Similar Post You May Like
-
छात्रसंघ चुनाव फिक्स थे,पहले ही तय हो गए थे कक्षा प्रतिनिधि और पदाधिकारी: निर्वाचन अधिकारियों का खुलासा
ग्वालियर / सर्वेश त्यागी उच्चशिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को निजी कॉलेजों में कराए गए छात्र संघ चुनाव पहले से फिक्स थे इसका खुलासा निर्वाचन अधिकारी ने किया। उन्होंने कहा
-
मेहगाँव में आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रकट कर प्रदर्शन किया
भिण्ड / सर्वेश त्यागीआम आदमी पार्टी की जिला इकाई भिण्ड के पदाधिकारियों ने भिण्ड जिले की मेहगांव तहसील में एकजुट होकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल जी की ग&
-
दिल्ली : हार के डर से गुजरात-हिमाचल में चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, दिल्ली पर होगा फोकस ...
पंजाब और गोवा असेंबली इलेक्शन में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली के बाहर इलेक्शन नहीं लड़ेगी। पार्टी सूत्रों के हवाले से बुधवार को न्यूज एजेंसी ने खबर दी कि