टीचर की क्रूरता: होमवर्क न करने की दी सजा.. तोड़ दिया बच्चे का हाथ

469 By 7newsindia.in Thu, Nov 30th 2017 / 19:15:42 कानून-अपराध     

जबलपुर| स्कूलों में जाने वाले नौनिहालों के साथ टीचर की क्रूरता के मामलों ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं| सागर जिले में एक 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|  परिजनों का आरोप है कि अजय पर शिक्षिका मंदाकिनी ठाकुर ने मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाया था और पुलिस थाने में भी शिकायत की थी|  इसी वजह से परेशान होकर अजय ने खुदकुशी कर ली| वहीं प्रदेश के जबलपुर में एक स्कूल में होमवर्क न करने पर पांच साल के मासूम को क्लास टीचर ने मार मार कर हाथ तोड़ दिया| 

घटना जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल की है जहाँ तवा खान नाम की टीचर ने स्कैल से मार मार कर पाँच साल के बच्चे का हाथ तोड़ दिया| इस पूरी घटना के बाद से बच्चे के परिजन आक्रोश मे है लिहाजा परिजनो ने लार्डगंज मे शिक्षिका तवा खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है|  इधऱ पुलिस ने बच्चे को मुलायजा के लिए जिला अस्पताल भेज कर जाँच शुरु कर दी है|

बच्चे के परिजन के मुताबिक होमवर्क न करके जब वो स्कूल पहुँचा तो शिक्षिका तवा खान ने पहले तो उसे खूब डांटा और बाद मे स्कैल से उसे इस कदर पीटा की उसके हाथ मे फ्रेक्चर हो गया| इतना ही नही दर्द से कराहते हुए बच्चे को स्कूल से बाहर भी निकाल कर बच्चे के होमवर्क न करने की सूचना परिजनो को दी|

 इसके बाद जब बच्चे के परिजन स्कूल पहुँचे तो देखा कि उसके हाथ मे गंभीर चोटे आई है| फिलहाल जहाँ परिजनो की शिकायत पर लार्डगंज पुलिस ने जाँच शुरु कर दी है तो वही स्कूल प्रबंधन अभी भी शिक्षिका की तरफदारी करने मे जुटा हुआ है| स्कूल प्रबंधन के मुताबिक टीचर ने बच्चे को मारा नही है बल्कि टेबिल मे हाथ लगने के कारण से उसे चोट आई है| बहरहाल पाँच साल के बच्चे के हाँथ मे गंभीर चोट आने के बाद से परिजन खासा आक्रोश मे है उनकी माँग है कि दोषी टीचर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही हो जिसके बाद कोई भी टीचर इस तरह की गुस्ताखी न कर सके|

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर