जपं अध्यक्ष चुनाव: इस चुनाव को लेकर जो हुआ उसे जान हैरान रह जाऐंगे आप, जानिए कैसे जीती हुई सीट निकल गई हाथ
ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
पिछले माह अविश्वास प्रस्ताव के बाद हटाई गईं जनपद पंचायत अध्यक्ष शकुंतला चौधरी की जगह गुरुवार को मतदान हुआ। जिसमें अनीता रावत निकटवर्ती प्रत्याशी एकता तिवारी से दो मतों से विजयी रहीं। अनीता को 13 व एकता को 11 मत मिले। जनपद सदस्य रमेश बाथम के अपहरण के आरोप में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनीता रावत को पुलिस थाने ले गई। बाद में मुख्य आरोपी उनके पति मोती रावत के थाने पहुंचने पर पुलिस ने अनीता को छोड़ दिया ।जनपद पंचायत के सभागार में गुरुवार को अध्यक्ष की खाली कुर्सी के लिए खासा हंगामा बरपा। पहले मतदान हुआ, फिर मतों की गिनती के बाद अनीता मोतीसिंह रावत दो मतों से विजयी घोषित हुईं। पूर्व अध्यक्ष शकुंतला चौधरी मतदान की गोपनीयता भंग नहीं करती तो परिणाम कुछ ओर हो सकता था। उन्होंने मतपत्र दिखाकर लोगों को चौंका दिया। उनके मतपत्र को निरस्त कर दिया गया। इसके बाद पुलिस का घटनाक्रम शुरू हुआ। विजयी घोषित की गईं अनीता को पुलिस थाने ले जाया गया। जब उनके पति पुलिस के समक्ष हाजिर हुए तब उन्हें थाने से जाने दिया गया। पुलिस देर रात तक उनसे थाने में पूछताछ करती रही। उनके खिलाफ जनपद सदस्य रमेश बाथम ने अपहरण किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दरअसल पिछले माह अविश्वास प्रस्ताव के जरिए शकुंतला बल्ली चौधरी को अपना पद छोडऩा पड़ा था। इसके बाद गुरुवार को मतदान की तिथि घोषित की गई थी। जनपद अध्यक्ष के लिए अनीता रावत व एकता तिवारी के बीच मुकाबला था। कुल 25 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया जिसमें से अनीता के पक्ष में 13 और एकता के पक्ष में 11 मत मिले। दो मतों से अनीता को विजयी घोषित किया गया।
दोपहर एक बजे सभी सदस्य मतदान केन्द्र में प्रवेश कर गए। 1.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए जिसमें अनीता रावत और एकता तिवारी ने नामंाकन पत्र भरा। दोपहर 1.45 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच हुई। इसके बाद दोनों प्रत्याशियों की घोषणा के बाद 2 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जो 4 बजे तक चली। मतदान के दौरान एक-एक कर सभी 25 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान संपन्न होने के बाद 4.30 बजे रिटनिंग अॅाफिसर एसडीएम इकबाल मोहम्मद ने परिणाम की घोषणा की जिसमें अनीता मोती सिंह रावत को दो मतों से विजेता घोषित किया गया।
पूर्व अध्यक्ष का मत निरस्त
जिस समय मतदान चल रहा था और पूर्व अध्यक्ष शकुंतला बल्ली चौधरी की बारी आई तो उन्होंने मत पत्र पर मोहर लगाने के बाद उसे खोलकर सभी को दिखा दिया जिसके कारण रिटनिंग ऑफिसर ने उनका मत निरस्त कर दिया।
लापता जनपद अध्यक्ष के परिजनों ने लगाया जाम: जिस समय मतदान की प्रक्रिया चल रही थी इसी दौरान लापता जनपद सदस्य रमेश उर्फ बंटी बाथम उपस्थित होकर थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि उसका नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनीता के पति मोती सिंह ने अपहरण कर लिया था और उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद रमेश की पत्नी और बच्चे समर्थकों के साथ थाने के सामने पहुंच गए और जाम लगा दिया। रमेश अपनी मां से लिपटकर खूब रोया। रमेश की पत्नी और समर्थकों का कहना था कि चुनाव से पूर्व अनीता और मोती सिंह को गिरफ्तार किया जाए। क्योंकि वे अपहरण के दोषी हैं। करीब आधे घंटे जाम के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पांच थाने फोर्स
चुनाव में किसी प्रकार की तनाव की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार था। भितरवार के अलावा डबरा, चीनोर, बेलगढ़ा, करहिया थाने से भी फोर्स बुलाया गया था। भितरवार और डबरा के एसडीओपी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे उनके नेतृत्व में जवान ड्यूटी पर तैनात रहे। मतदान केन्द्र के बाहर दूर तक बेरीकेड्स लगाए गए थे ताकि भीड़ अंदर न जा सके।
Similar Post You May Like
-
मुख्यमंत्री ChouhanShivraj ने रीवा के नईगढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में रु. 187.13 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
रीवा । नईगढ़ी में आयोजित विकास यात्रा जिला स्तरीय अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 187.14 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण
-
एकात्म मानववाद ही जीवन के सभी सुखों का मूलमंत्र है... कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति व्याख्यान माला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन
रीवा । अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति व्याख्यान माला को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुè
-
आज नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीधी आयेंगे
सीधी । नेता प्रतिपक्ष म.प्र. विधान सभा अजय सिंह आज 2 सितम्बर को सतना से प्रस्थान कर चुरहट पहुचगें। 11 बजे पडखुरी में एवं 2 बजे कंधवार में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होगें। श्र