मुख्यमंत्री ChouhanShivraj ने रीवा के नईगढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में रु. 187.13 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया

1364 By 7newsindia.in Wed, Dec 27th 2017 / 20:30:11 प्रशासनिक     

रीवा । नईगढ़ी में आयोजित विकास यात्रा जिला स्तरीय अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 187.14 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने नईगढ़ी में शीघ्र ही कृषि उपज मंडी खोलने तथा कौशल उन्नयन केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिये कार्य करने वाली सरकार है। आम जनता के कल्याण और विकास के लिये हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल नईगढ़ी का नाम ठाकुर गोपाल शरण सिंह तथा ढेरा हायर सेकण्डरी स्कूल का नाम शहीद राम सजीवन जयसवाल के नाम पर करने की घोषणा की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में सबसे बड़ा योगदान किसानों का है। नईगढ़ी क्षेत्र के 236 गांवों मे सिंचाई सुविधा देने के लिए नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना बनाई गई है। इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। इसके बाद भी जो क्षेत्र सिंचाई से वंचित रहेगा उसमें सर्वेक्षण करा कर सिंचाई की सुविधा देने के प्रयास किये जाएंगे। इस क्षेत्र के जुझारू विधायक श्री गिरीश गौतम क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनके प्रयासों से रोगियों को उपचार की सुविधा तथा विकास के अनेक कार्य हुये हैं। मेधावी छात्रवृत्ति योजना से मेडिकल की पढ़ाई के लिये यहां के सिद्धार्थ केशरवानी को सात लाख रूपये की सहायता दी गई है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के लिये हर तरह की सहायता दी जायेगी। अब 70 प्रतिशत अंक वाले विद्यार्थियों को भी मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जायेगा। किसी भी बच्चे के शिक्षा के सपने को अधूरा नहीं रहने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर गरीब को आवास के लिये पट्टे दिये जायेंगे। रीवा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से 25 हजार गरीबों को आवास की राशि दी गई है। इनमें से 11 हजार से अधिक पक्के आवास बनकर तैयार हो गये हैं। मकान का निर्माण आसानी से हो सके इसके लिए ग्राम पंचायतों को रेत देने के अधिकार दिये गये हैं। जिन पंचायतों में रेत की खदाने हैं वहां केवल 125 रूपये देकर एक ट्रैक्टर ट्राली रेत ली जा सकती है। 

मुख्यमंत्री ने अंत्योदय मेले का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने कन्या पूजन करके बेटियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बेटियों के चरण पखारकर उसका जल माथे पर लगाने पर नई ऊर्जा मिलती है। बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी देने का कानून मध्यप्रदेश में बनाया गया है। क्षेत्र में गौ अभ्यारण्य के मांग के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बसावन मामा में गायों के लिए गौ अभ्यारण्य स्थापित करके सराहनीय पहल की है। वहां गौ अभ्यारण्य का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। नईगढ़ी क्षेत्र में भी गौ अभ्यारण्यय के लिए समिति बनाकर कार्य करें। इसके लिए सरकार आवश्यक राशि उपलब्ध करायेगी।  इसका संचालन समाज की भागीदारी से करायें। समारोह में मुख्यमंत्री ने किसान के शिक्षित बेटों से युवा उद्यमी किसान योजना के तहत कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिये दस लाख से एक करोड़ रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिया जायेगा। खेती के साथ लघु उद्योगों का विकास होने पर ही क्षेत्र का विकास होगा। समारोह में मुख्यमंत्री ने नईगढ़ी में मिनी स्टेडियम बनाने तथा देवतालाब मंदिर एवं अष्टभुजी माता मंदिर में धर्मशाला निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही गरीबों के लिये दो सौ रूपये प्रतिमाह बिजली का बिल देने की योजना लागू की जा रही है। इससे बिजली के बिल कम-अधिक आने की समस्या समाप्त हो जायेगी। मांग के अनुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था की जायेगी। 

समारोह में विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिये आपका आशीर्वाद सदैव मिला है। 865 करोड़ रूपये लागत की नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना मंजूर हो गई है। क्षेत्र के सौ से अधिक व्यक्तियों को सहायता राशि तथा गंभीर रोगियों को उपचार कराने के लिए राशि मिली है। उन्होंने देवतालाब से नईगढ़ी, कटरा सड़क के निर्माण, गौ अभ्यारण्य बनाने तथा किसानों से बिजली के बिल हार्स पावर के अनुसार ही वसूल करने के संबंध में मांग रखी। उन्होंने देवतालाब में उपमण्डी बनाने, धान खरीदी केन्द्रों में वृद्धि तथा दस माध्यमिक स्कूलों के उन्नयन की भी मांग रखी। 

समारोह में उद्योग मंत्री श्री शुक्ल तथा विधायक श्री गौतम ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 52 हितग्राहियों को एक करोड़ 49 लाख रूपये के हितलाभ  का वितरण किया। मेले में 13 नि:शक्तजनों को तिपहिया सायकिल एवं कृत्रिम उपकरण वितरित किये गये। मेले में युवा स्वरोजगार योजना, सहकारी ऋण मित्र सम्मान योजना, आर्थिक कल्याण योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। 

समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, कमिश्नर एस.के.पॉल, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक अग्रवाल, विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, राम सिंह, जनप्रतिनिधिगण तथा हजारों हितग्राही उपस्थित रहे। 

 

मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj रीवा में #VikasYatra एवं #AntyodayaMela अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

 

 

 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर