मुख्यमंत्री ChouhanShivraj ने रीवा के नईगढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में रु. 187.13 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
रीवा । नईगढ़ी में आयोजित विकास यात्रा जिला स्तरीय अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 187.14 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने नईगढ़ी में शीघ्र ही कृषि उपज मंडी खोलने तथा कौशल उन्नयन केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिये कार्य करने वाली सरकार है। आम जनता के कल्याण और विकास के लिये हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल नईगढ़ी का नाम ठाकुर गोपाल शरण सिंह तथा ढेरा हायर सेकण्डरी स्कूल का नाम शहीद राम सजीवन जयसवाल के नाम पर करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में सबसे बड़ा योगदान किसानों का है। नईगढ़ी क्षेत्र के 236 गांवों मे सिंचाई सुविधा देने के लिए नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना बनाई गई है। इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। इसके बाद भी जो क्षेत्र सिंचाई से वंचित रहेगा उसमें सर्वेक्षण करा कर सिंचाई की सुविधा देने के प्रयास किये जाएंगे। इस क्षेत्र के जुझारू विधायक श्री गिरीश गौतम क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनके प्रयासों से रोगियों को उपचार की सुविधा तथा विकास के अनेक कार्य हुये हैं। मेधावी छात्रवृत्ति योजना से मेडिकल की पढ़ाई के लिये यहां के सिद्धार्थ केशरवानी को सात लाख रूपये की सहायता दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के लिये हर तरह की सहायता दी जायेगी। अब 70 प्रतिशत अंक वाले विद्यार्थियों को भी मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जायेगा। किसी भी बच्चे के शिक्षा के सपने को अधूरा नहीं रहने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर गरीब को आवास के लिये पट्टे दिये जायेंगे। रीवा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से 25 हजार गरीबों को आवास की राशि दी गई है। इनमें से 11 हजार से अधिक पक्के आवास बनकर तैयार हो गये हैं। मकान का निर्माण आसानी से हो सके इसके लिए ग्राम पंचायतों को रेत देने के अधिकार दिये गये हैं। जिन पंचायतों में रेत की खदाने हैं वहां केवल 125 रूपये देकर एक ट्रैक्टर ट्राली रेत ली जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने अंत्योदय मेले का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने कन्या पूजन करके बेटियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बेटियों के चरण पखारकर उसका जल माथे पर लगाने पर नई ऊर्जा मिलती है। बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी देने का कानून मध्यप्रदेश में बनाया गया है। क्षेत्र में गौ अभ्यारण्य के मांग के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बसावन मामा में गायों के लिए गौ अभ्यारण्य स्थापित करके सराहनीय पहल की है। वहां गौ अभ्यारण्य का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। नईगढ़ी क्षेत्र में भी गौ अभ्यारण्यय के लिए समिति बनाकर कार्य करें। इसके लिए सरकार आवश्यक राशि उपलब्ध करायेगी। इसका संचालन समाज की भागीदारी से करायें। समारोह में मुख्यमंत्री ने किसान के शिक्षित बेटों से युवा उद्यमी किसान योजना के तहत कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिये दस लाख से एक करोड़ रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिया जायेगा। खेती के साथ लघु उद्योगों का विकास होने पर ही क्षेत्र का विकास होगा। समारोह में मुख्यमंत्री ने नईगढ़ी में मिनी स्टेडियम बनाने तथा देवतालाब मंदिर एवं अष्टभुजी माता मंदिर में धर्मशाला निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही गरीबों के लिये दो सौ रूपये प्रतिमाह बिजली का बिल देने की योजना लागू की जा रही है। इससे बिजली के बिल कम-अधिक आने की समस्या समाप्त हो जायेगी। मांग के अनुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था की जायेगी।
समारोह में विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिये आपका आशीर्वाद सदैव मिला है। 865 करोड़ रूपये लागत की नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना मंजूर हो गई है। क्षेत्र के सौ से अधिक व्यक्तियों को सहायता राशि तथा गंभीर रोगियों को उपचार कराने के लिए राशि मिली है। उन्होंने देवतालाब से नईगढ़ी, कटरा सड़क के निर्माण, गौ अभ्यारण्य बनाने तथा किसानों से बिजली के बिल हार्स पावर के अनुसार ही वसूल करने के संबंध में मांग रखी। उन्होंने देवतालाब में उपमण्डी बनाने, धान खरीदी केन्द्रों में वृद्धि तथा दस माध्यमिक स्कूलों के उन्नयन की भी मांग रखी।
समारोह में उद्योग मंत्री श्री शुक्ल तथा विधायक श्री गौतम ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 52 हितग्राहियों को एक करोड़ 49 लाख रूपये के हितलाभ का वितरण किया। मेले में 13 नि:शक्तजनों को तिपहिया सायकिल एवं कृत्रिम उपकरण वितरित किये गये। मेले में युवा स्वरोजगार योजना, सहकारी ऋण मित्र सम्मान योजना, आर्थिक कल्याण योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, कमिश्नर एस.के.पॉल, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक अग्रवाल, विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, राम सिंह, जनप्रतिनिधिगण तथा हजारों हितग्राही उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj रीवा में #VikasYatra एवं #AntyodayaMela अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी आज रीवा जिले के नईगढ़ी में आयोजित विकास यात्रा एवं जिला स्तरीय अंत्योदय मेले मे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। उन्होंने 187.13 करोड़ रूपये के 45 प्रमुख विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।@ChouhanShivraj @SuhasBhagatBJP pic.twitter.com/XB7SEB5f9i
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) 27 दिसंबर 2017
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj रीवा में #VikasYatra एवं #AntyodayaMela अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। pic.twitter.com/UjrfKrWtLX
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 27 दिसंबर 2017
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने रीवा के नईगढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में रु. 187.13 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/FjMckCp7ct
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 27 दिसंबर 2017
All development worked that the government promised in Rewa has been accomplished. Today we will be laying the foundation stone for different developmental works in this area worth Rs 187.10 Crore: CM #AntyodayaMela #VikasYatra
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 27 दिसंबर 2017187 करोड़ रुपये की लागत से गाँवों के विभिन्न विकास कार्यों और सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन का कार्य किया जायेगा: सीएम #VikasYatra #AntyodayaMela pic.twitter.com/Nf7HBKlyk6
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 27 दिसंबर 2017मेरे भाई, बहनों अब बिजली का बिल आपको करंट नहीं मार सकेगा। मीटर नहीं लगाया जायेगा, बल्कि अब 200 रुपये दो और महीने भर बिजली जलाओ: सीएम #VikasYatra #AntyodayaMela
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 27 दिसंबर 2017Countless measures are being taken by the Govt. for the growth of agriculture. But we should also start thinking beyond farming. We started #KrishakUdyamiYojana to help children of farmers establish food processing units & other industries: CM #AntyodayaMela #VikasYatra
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 27 दिसंबर 2017The govt. decided to fund the education of talented students of the state who cannot afford fees of higher education, irrespective of their caste, community or religion. Financial crisis will not be a hindrance in the path of development of students: CM #AntyodayaMela #VikasYatra pic.twitter.com/mFG40H8zGu
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 27 दिसंबर 2017मेरे बच्चों तुम 12वीं में 70 फीसदी अंक ले आओ और अपनी उच्च शिक्षा की फीस मामा से भरवाओ। मैं तुम्हारी आँखों के सपनों को मरने नहीं दूँगा : सीएम #VikasYatra #AntyodayaMela pic.twitter.com/k1mT9BmKjD
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 27 दिसंबर 2017रेत की खदानों का अब ठेका नहीं देंगे। अब इसकी ज़िम्मेदारी पंचायतों को दे गई है। 125 रुपये की पर्ची कटाओ और रेत भरकर ले जाओ। पहले एक हज़ार की पर्ची कटानी पड़ती थी: सीएम #VikasYatra #AntyodayaMela pic.twitter.com/xhRiRXnxHe
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 27 दिसंबर 2017It is unfortunate that there are people who do not have shelter above their head. We have come with laws under which land will be allotted to landless people. Under PM @narendramodi's flagship #PMAY,concrete houses will be constructed on those lands: CM #AntyodayaMela #VikasYatra pic.twitter.com/vKVcpU0gVf
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 27 दिसंबर 2017मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना ज़मीन के नहीं रहेगा, चाहे वह किसी भी वर्ग का हो। जब तक हर गरीब का पक्का मकान न बन जाये, हम चैन से नहीं बैठेंगे: सीएम #VikasYatra #AntyodayaMela pic.twitter.com/0l39xW3W2e
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 27 दिसंबर 2017
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj रीवा के नईगढ़ी में आयोजित #VikasYatra एवं #AntyodayaMela में जनता को संबोधित कर रहे हैं। https://t.co/Kro62uZ7nQ
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 27 दिसंबर 2017
Similar Post You May Like
-
जपं अध्यक्ष चुनाव: इस चुनाव को लेकर जो हुआ उसे जान हैरान रह जाऐंगे आप, जानिए कैसे जीती हुई सीट निकल गई हाथ
ग्वालियर / सर्वेश त्यागीपिछले माह अविश्वास प्रस्ताव के बाद हटाई गईं जनपद पंचायत अध्यक्ष शकुंतला चौधरी की जगह गुरुवार को मतदान हुआ। जिसमें अनीता रावत निकटवर्ती प्रत्या
-
एकात्म मानववाद ही जीवन के सभी सुखों का मूलमंत्र है... कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति व्याख्यान माला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन
रीवा । अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति व्याख्यान माला को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुè
-
आज नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीधी आयेंगे
सीधी । नेता प्रतिपक्ष म.प्र. विधान सभा अजय सिंह आज 2 सितम्बर को सतना से प्रस्थान कर चुरहट पहुचगें। 11 बजे पडखुरी में एवं 2 बजे कंधवार में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होगें। श्र