महिलाओं का आरोप: भाजपा विधायक ने धमकी दी- सात दिन में 77 लाख रुपए नहीं दिए तो नेस्तनाबूत कर देंगे
महिदपुर से विधायक बहादुर सिंह ने कहा- ऑडियो में मेरी आवाज नहीं, एसपी बोले-दोनों पक्ष की ओर से शिकायत आई है, जांच होगी
उज्जैन: झारडानिवासी दो महिलाओं ने महिदपुर के भाजपा विधायक बहादुरसिंह चौहान और उनके पुत्र धीरेंद्र पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। इसी मामले को लेकर चौहान से संबंधित एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें बहादुर सिंह और महिलाओं के बीच की बातचीत है। इसमें महिलाओं को विधायक धमका रहे हैं। मामला विधायक के पुत्र धीरेंद्र झारडा के सट्टा कारोबारी शांतिलाल डांगा के पुत्र राकेश के बीच 77 लाख रुपए के लेनदेन का बताया जा रहा है। विधायक ने धमकाने वाली किसी भी बात से इनकार किया है। उनका यह भी कहना है कि वे कभी महिलाओं से मिले और ही ऑडियो में उनकी आवाज है।उन्होंने यह जरूर कहा कि उनके बेटे ने महिलाओं उनसे जुड़े लोगों की शिकायत एसपी उज्जैन को की है। पैसा धीरेंद्र ने राकेश को उधार दिया था। इधर, महिला पक्ष ने भी एसपी को शिकायत की है। झारडा निवासी शांतिलाल डांगा की पुत्रवधु दीपा और अनिता जैन ने एसपी सचिन अतुलकर को लिखित शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि विधायक बहादुर सिंह उनके परिवार को हत्या की धमकी दे रहे हैं। बोल रहे हैं कि उनके पुत्र धीरेंद्र ने राकेश को 77 लाख रुपए उधार दिए हैं। सात दिन में राशि नहीं लौटाई तो पूरे परिवार को नेस्तनाबूत कर देंगे। इधर, विधायक पुत्र धीरेंद्र ने भी एसपी को राकेश को उधार दिए रुपए नहीं लौटाने और धमकाने की शिकायत की है। एसपी अतुलकर का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। जांच की जा रही है।
8.51 मिनट के ऑडियो के अंश
- विधायकजैसी आवाज : ये पैसे तो देने ही होंगे। कोई मौत और आत्महत्या का बोलता है तो मैं खुद हाथ से जहर पिलाता हूं। मेडिकल भी करा दूंगा। तुम्हें सात दिन का समय दिया जा रहा है। यदि मेरे रुपए नहीं दिए तो तुम्हारे बच्चे कभी घर नहीं आएंगे। अब आज के बाद हम मिलेंगे नहीं, आप मर भी गए तो उठा के जलवा देंगे।
- ऑडियो में विधायक जैसी आवाज में 77 लाख रुपए सट्टे के लिए रुपए लेना की कहानी समझाई गई है।
- ऑडियो मेंमहिलाएं कह रही हैं : इतनेपैसे लिए, घर में हमें पता नहीं। विधायक जैसी आवाज में कहा है - जिसका गया है, उसको तो पता है। ऑडियो में विधायक जैसी आवाज में पुत्र द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश का भी जिक्र है। यह भी कहा गया है कि क्रिकेट के सट्टे के बारे में टीआई से लेकर डीजीपी तक को पूरी खबर है। जमीन बेचो या कुछ भी करो, पैसे तो देने पड़ेंगे।
- विधायकजैसी आवाज : मैंहमेशा सत्य बोलता हूं। हिंदुस्तान के किसी व्यक्ति से नहीं डरता और ही मुझे डराने वाला कोई पैदा हुआ है। ये पैसे देने पड़ेंगे। पैसे तो देने पड़ेंगे, वरना लोग नेस्तनाबूद हो जाएंगे। आज के बाद नहीं मिलूंगा। ये 77 लाख रुपए लोहे के चने हैं।
विधायक बोले- ऑडियो गलत, मेरे बेटे ने रुपए उधार दिए विधायक बहादुरसिंह चौहान का कहना है कि मेरे पुत्र धीरेंद्र ने राकेश को रुपए उधार दिए हैं। रुपए मांगने पर गलत आरोप लगा रहे हैं। मेरी उनके परिवार से कोई मुलाकात भी नहीं हुई। ऑडियो गलत है। यह मेरी आवाज नहीं है। मेरे विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले एक कांग्रेस नेता दिनेश जैन ने यह ऑडियो बनवाया है। एसपी को शिकायत की है। जांच में सच्चाई सामने जाएगी।
Similar Post You May Like
-
वोट मांगने गए भाजपा प्रत्याशी को जनता ने पहनाई जूतों की माला...
मध्यप्रदेश के धार जिले में भाजपा प्रत्याशी को जनसंपर्क के दौरान जूतों की माला पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो धामनोद से भाजपा नगर पालिका अध्यक
-
मंत्री आर्य की बड़ी राहत, सीबीआई कोर्ट ने सुनवाई पर लगाई रोक
भिण्ड / सर्वेश त्यागीकांग्रेस के पूर्व विधायक माखनसिंह जाटव हत्याकांड में घिरे मंत्री लालसिंह आर्य को शुक्रवार को हाईकोर्ट की इंदौर बेंच से बड़ी राहत मिल गई। कोर्ट ने भि
-
केंद्रीय मंत्री दवे की मौत को संदिग्ध बताते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर
इंदौर। केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे की मौत को संदिग्ध बताते हुए हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई। इसमें दवे की मौत की जांच निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग की गई है। या
-
टीकमगढ़ में किसानों के कपड़े उतरवाकर लॉकअप में पिटाई का मामला : गृहमंत्री ने तीन दिन में मांगी रिपोर्ट, थाने पहुंचे डीआईजी, 3 घंटे पूछताछ
भोपाल/टीकमगढ़ | टीकमगढ़ में आंदोलन से लौट रहे किसानों के कपड़े उतरवाकर पीटने के मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने डीजीपी ऋषि कुमार शुक्