TL बैठक में अनुपस्थित रहने पर... 3 कार्यपालन यंत्री एवं सहायक आयुक्त की एक दिन की वेतन रूकी
सीधी | कलेक्टर दिलीप कुमार ने बार-बार निर्देश दिने के बाद भी टी. एल बैठक को गम्भीरता से न लेने और बैठक में बिना सूचना दिये अनुपस्थित रहने पर कडा रूख अपनाकर इन अधिकारियों की एक दिवस की वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं, इसमें जल संसाधन के कार्यपालन यंत्री आर.आर. सिह, बाणसागर के कार्यपालन यंत्री, आर.के. सिंह, महान के कार्यपालन यंत्री ए.के. जैन, जनजातीय विकास के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय आबकारी अधिकारी कृपाशंकर रस्तोगी और मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक आर.एन. पटेल की एक दिवस की वेतन रोकी है। उन्होंने कहा है कि जो अधिकारी टी.एल बैठक में लापरवाही एवं उदाशीनता बरतेगा उसके विरूद्ध कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अपर कलेक्टर, डी.पी. वर्मन, जिला पंचायत सी.ई.ओ. दिलीप मण्डावी, एस.डी.एम. डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त जिला अधिकारी प्रत्येक सप्ताह 10-10 स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें। निरीक्षण के दौरान प्रतिभा पर्व के मूल्यांकन का पत्रक अवलोकन करने के साथ ही मध्यान्ह भोजन भी देखें। मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता एवं स्वसहायता समूह द्वारा पकाये जा रहे भोजन की मात्रा का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति अत्यंत कम है अतः केन्द्र में पंजीकृत शत् प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने सी.एम. हेल्पलाइन के निराकरण की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि शत प्रतिशत शिकायतों का गुणवत्तपूर्ण निराकरण किया जाय उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किये जायं ताकि पीडित को सहायता राशि मिलने में विलम्ब न हो उन्होंने शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग को निर्देश दिये कि छात्र/छात्राओं को छात्रृत्ति एवं शिष्यवृत्ति का वितरण तुरन्त किया जाय इस कार्य में कोताही न बरती जाय। गणवेश की राशि पालकों के खाते में जमा करने के समीक्षा के दौरान प्रभारी जिला समन्वयक ने बताया कि यूनियन बैंक के कलेक्ट्रेट परिसर, कुचवाही और अमिलिया ब्राच के प्रबंधकों द्वारा राशि छात्रों के खातों में स्थानान्तरित नही की जा रही है। जबकि गणवेश की राशि अगस्त माह में ही बैंकों में जमा की जा चुकी है।
जिले में व्यापक रूप से आयोजित होगी एकात्म यात्रा- कलेक्टर
कलेक्टर ने बताया कि आदि गुरू शंकराचार्य की ओंकारेश्वर में 108 फिट उची प्रतिमा की स्थापना करने हेतु प्रदेश स्तर में एकात्म यात्रा निकाली जायेगी। प्रत्येक जिले में 2-2 जन संवाद आयोजित होगें। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को रीवा पचमठा से चलकर एकात्म यात्रा अमिलिया पहुचेगी और सिंगरौली के लिए रवाना होगी। 23 जनवरी को एकात्म यात्रा सिंगरौली से चलकर टिकरी आयेगी टिकरी से चलकर टंसार पहुचेगी। टंसार में व्यापक रूप से जन संवाद के आयोजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। टंसार से चलकर यह यात्रा मझौली पहुचेगी और मझौली में रात्री विश्राम होगा। 24 जनवरी को एकात्म यात्रा मझौली से चलकर सीधी पहुचेगी और सीधी के संजय गॉधी स्मृति महाविद्यालय मैदान में जन संवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सीधी से यह यात्रा रवाना होकर रामपुर नैकिन पहुचेगी और वहां से मुकुन्दपुर के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि टंसार एवं सीधी में आयोजित जन संवाद में समस्त जिला अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
Similar Post You May Like
-
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा : सेमरिया स्कूल में नकल का एक प्रकरण दर्ज
रीवा: माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी त्रिपाठी ने बता
-
रेरा के पंजीयन में सामने आया बड़ा घालमेल करोड़ों का फर्जीवाड़ा पूर्णता सर्टिफिकेट अवैध धोखे से रेरा में पंजीयन!
रीवा : नगर निगम के पूर्णता प्रमाणपत्र में बड़ा घालमेल हुआ है! रेरा रजिस्ट्रेशन में ननि के फर्जी सर्टिफिकेट जमा किए गए! पूर्णता प्रमाणपत्र जारी किए बिना ही प्रोजेट को रजिस्
-
बॉयोमैट्रिक थम्ब सत्यापन के बाद होगा आरटीई फीस का भुगतान, राज्य शिक्षा केंद्र संचालक ने दिए वीसी में निर्देश
ऐसी व्यवस्था लागू करने वाला पहला प्रदेश बना मप्रअब नि:शुल्क शिक्षा अधिकार (आरटीई) के तहत फीस भुगतान आसान नहीं रहेगा। योंकि अब नये नियम के तहत प्राईवेट स्कूल संचालकों को फी
-
मजिस्ट्रियल जांच के संबंध में 21 दिसम्बर को दी जा सकती है जानकारी
रीवा | ग्राम बंधवा कोठार निवासी मनीष पटेल की मौत के कारणों की जांच अपर जिला दण्डाधिकारी बी.के.पाण्डेय द्वारा की जा रही है। उनके द्वारा मृत्यु की घटना की परिस्थितियों तथा अन
-
लोक सेवा गारंटी में लापरवाही : कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को दिया नोटिस
रीवा: कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण का तय समय सीमा में निराकरण न करने पर तहसीलदार हुजूर को कारण बताओ नोटिस दिया है। उन्हे&
-
सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण न करने पर 5 प्राचार्यो को कारण बताओं नोटिस जारी
सीधी | एस.डी.एम. एवं जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने कन्या हाईस्कूल सिहावल, उत्कृ.उ.मा.वि. सिहावल, खुटेली के प्राचार्य, धनहा के प्राचार्य को सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त
-
ग्वालियर आरटीओ में दलाल का बोलबाला, अधिकारी लेते है कमीशन
ग्वालियर / सर्वेश त्यागीग्वालियर में क्षेत्रीय परिवहन विभाग कंपू में इन दिनों एक दलाल इतना बडा हो गया है कि वह कार्यालय के बाबुओं की जगह स्वयं के बाहर से लाए गए गुडें टाइप य
-
नर्सरी और जूनियर किंडरगार्टन स्कूल भी फीस कानून के दायरे में....
निजी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण के लिए बनाया गया बहुप्रतीक्षित 'मप्र निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) विधेयक 2017' गुरुवार को विधानसभा पटल पर रखा गया। सरकार न
-
समीक्षा बैठक में लापरवाही बरतने पर 8 अधीक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश
सीधी । सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने जानकारी दी है कि स्वरोजगार योजना अन्तर्गत लक्ष्य अनुरूप सम्बन्धित बैंकों से स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही सम्पादित कराने क
-
CM बोले- प्रदेश में लड़कियों को मिले ऐसा माहौल, रात 2 बजे घूम सकें सड़कों पर
भोपाल : गैंगरेप के एक सप्ताह बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही कहा कि प्रदेश में ऐसा माहौल होना चाहिए कि रात दो बजे भी बेटियां और महि