मजिस्ट्रियल जांच के संबंध में 21 दिसम्बर को दी जा सकती है जानकारी

512 By 7newsindia.in Wed, Dec 13th 2017 / 18:21:34 कानून-अपराध     

रीवा | ग्राम बंधवा कोठार निवासी मनीष पटेल की मौत के कारणों की जांच अपर जिला दण्डाधिकारी बी.के.पाण्डेय द्वारा की जा रही है। उनके द्वारा मृत्यु की घटना की परिस्थितियों तथा अन्य कारणों की जांच की जायेगी। अपर जिला दण्डाधिकारी 21 दिसम्बर को अपर कलेक्टर न्यायालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन रीवा में प्रात: 11 बजे से इस प्रकरण की सुनवाई करेंगे। यदि कोई व्यक्ति मनीष पटेल की मौत के संबंध में निर्धारित जांच बिन्दुओं पर अपना लिखित अथवा मौखिक बयान देना चाहता है तो वह 21 दिसम्बर को अपर कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होकर जानकारी दे सकता है। इसके अलावा 28 दिसम्बर तक कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण के संबंध में लिखित अथवा मौखिक बयान दे सकता है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर