एक करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले पार्क का उच्च शिक्षा मंत्री ने किया भूमि पूजन

319 By 7newsindia.in Tue, Dec 12th 2017 / 20:03:00 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर | प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री  जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि किसी भी शहर के समग्र विकास के लिये सीवर, पानी, सुरक्षा के साथ-साथ वहाँ का सांस्कृतिक विकास भी होना चाहिए। श्री पवैया ने मंगलवार को अमृत परियोजना के तहत एक करोड़ रूपए से अधिक की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक पार्क के भूमि पूजन अवसर पर यह बात कही। 

    ग्वालियर विधानसभा के वार्ड क्र.-33 में रामदास घाटी पर बनने वाले उद्यान के भूमि पूजन अवसर पर नगर निगम आयुक्त  विनोद शर्मा, महापौर परिषद के सदस्य  खेमचंद गुरूवानी, क्षेत्रीय पार्षद  चंदू सेन, मंडल अध्यक्ष  राजकुमार परमार, डॉ. राकेश रायजादा, पूर्व पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे। 

    उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में अमृत परियोजना के तहत एक करोड़ रूपए से अधिक की लागत का पार्क विकसित किया जा रहा है। इस पार्क में हॉरटीकल्चर, पेविंग कार्य, गेट एवं वाउण्ड्रीवॉल, शौचालय निर्माण, ड्रेनेज एवं सिंचाई व्यवस्था तथा अत्याधुनिक लाईट की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही बच्चों के खेलकूद के लिये भी विशेष सुविधायें मुहैया कराई जायेंगीं। श्री पवैया ने कहा कि लोगों को पार्क में योगा के लिये भी उपयुक्‍त स्थान उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था की जायेगी। 

    उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि क्षेत्र की पेयजल समस्या के निदान हेतु पूरे विधानसभा क्षेत्र में 16 पानी की टंकियों का निर्माण भी किया जायेगा। इन टंकियों के माध्यम से सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थायी निदान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार की अनेक महत्वपूर्ण योजनायें मंजूर हुई हैं। इन योजनाओं के माध्यम से पूरे विधानसभा क्षेत्र को समस्याविहीन क्षेत्र बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 

    उन्होंने बताया कि ग्वालियर की सांस्कृतिक गतिविधियों को और बढ़ाने के लिये तानसेन समारोह को और गरिमा प्रदान करने हेतु विशेष प्रयास किए गए हैं। इसके साथ ही मल्लगढ़ा चौराहे पर तानसेन की अत्याधुनिक प्रतिमा की स्थापना भी दो करोड़ रूपए की लागत से की जा रही है। मल्लगढ़ा चौराहे को अत्याधुनिक चौराहे के रूप में विकसित किया जा रहा है। 

    कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने बताया कि अमृत परियोजना के तहत ग्वालियर नगर को 800 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। इस धनराशि से पेयजल की व्यवस्था, सीवर लाईनों का विस्तार, पार्कों का निर्माण करने के साथ ही लोक परिवहन की व्यवस्थायें उपलब्ध कराई जायेंगीं। उन्होंने बताया कि रामदास घाटी पर बनाये जा रहे उद्यान का कार्य 9 माह की अवधि में पूर्ण कर यह पार्क लोगों को लोकार्पित किया जायेगा। 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर