मप्र का सैफई- दतिया, नरोत्तम बनाम मंत्री उत्तम

287 By 7newsindia.in Thu, Dec 14th 2017 / 12:02:50 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर /सर्वेश त्यागी
मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मंत्री उत्तम  कहकर हम संबोधित करें तो अचंभा न कीजिए। इन दिनों मध्यप्रदेश के मंत्रियों में यदि कोई सर्वोत्तम है तो वह है नरोत्तम। अपनी धुन के पक्के, जो कह दिया करना है, चाहे कुछ भी करना पडे। विकास के मुददों पर सबसे आगे। विकास इतना करा दिया कि दतिया को मध्यप्रदेश का सैफई बना दिया। 

जैसे उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद सैफई की कायापलट कर दी वह नरोत्तम ने मात्र मंत्री बनके ही अपने चुनावी क्षेत्र दतिया की कायापलट दी। दतिया में आज वह सब कुछ है जो सैफई में मुख्यमंत्रियों ने किया। जैसे हवाई अडडा, स्टेडियम, बेहतरीन सड़कें, बिजली, पानी की भरपूर सप्लाई, साफ सुथरे पार्क, सुंदर सरोवर तालाब। अभी नरोत्तम उर्फ मंत्री उत्तम  की विकास यात्रा रूकी नहीं है। लगातार उनकी घोषणाएं और उन पर अमल जारी है। आजादी के इतने वर्षो बाद भी दतिया ने कभी विकास का सपना ही नहीं देखा था, अब सपने की तो जरूरत ही नहीं है विकास स्वयं वहां हकीकत है। आजकल जितनी फ्लाईट नेताओं के फौजफांटे के बाद ग्वालियर नहीं आती उससे ज्यादा तो हवाई पटटी दतिया पर आ रहीं हैं। 

दतिया में उन्होंने कई ट्रेनों का हाल्ट भी करा दिया है। अब तो लोग कहने लगे हैं कि नरोत्तम ही मंत्री उत्तम है, यानी मंत्रियों में उत्तम।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर