डबरा में विकसित होगा एवियेशन सिटी और एयरकार्गो हब

280 By 7newsindia.in Sat, Dec 16th 2017 / 20:17:54 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
राज्य शासन ने ग्वालियर एग्रीकल्चर कम्पनी द्वारा ग्वालियर जिले के डबरा में एवियेशन सिटी, एयरकार्गो हब, मल्टी प्रोडक्ट एसईजेड में विभिन्न चरणों में करीब 10 हजार करोड़ रुपये के पूँजी निवेश के प्रस्ताव पर विचार करने के लिये उच्च स्तरीय समिति गठित की है।

प्रस्ताव के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता मंी पिछले दिनों निवेशकों की वन-टू-वन बैठक में चर्चा हई है। कम्पनी के पूँजी निवेश से आने वाले 5 से 6 वर्षों में एक लाख व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।

राज्य शासन ने कम्पनी के प्रस्ताव एवं भूमि आवंटन के मामलों पर विचार करने के लिये अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। कमेटी में सदस्य सचिव के रूप में प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान और सचिव राजस्व विभाग श्री हरिरजंन राव को शामिल किया गया है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर