रीवा में आयोजित एकात्म यात्रा कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार

467 By 7newsindia.in Tue, Dec 19th 2017 / 19:15:18 मध्य प्रदेश     

रीवा । रीवा में 1997 के बाद पुनः पत्रकारों ने अपने सम्मान को कायम रखने के लिए यह अहसास करा दिया है की जब हमारे सम्मान के खिलाफ कदम उठाया जायेगा उसका भरपूर विरोध किया जा सकता है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रोककर पत्रकारों ने साफ़ शब्दों में कहाँ हैं कि आपकी सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं है, मंत्री के दलाल, चमचे, अपनी आमदनी को लेकर हर सीमा को लांघ रहे हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह सब देखकर काफी आश्चर्य हुआ कि राजेन्द्र शुक्ला के क्षेत्र रीवा में पत्रकारों द्वारा इस तरह से बहिष्कृत करना यह साबित हो गया है कि जनता के बीच लोकप्रियता अब कायम नहीं है, जनसम्पर्क विभाग भी जिसकी जबाबदेही होती है लेकिन वह फर्जी बिल बनाने व राशि हजम करने तक सीमित हो गया है, परन्तु 1997 के बाद पुनः पत्रकारों की एकता व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का उठाया गया कदम अपने आप मे दिशा सूचक है  

  

रीवा में अव्यवस्था से नाराज़ पत्रकारों ने किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा का बहिष्कार, सीएम का क़ाफ़िला रोककर जताया विरोध.....मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार......मंच में पहुँचते ही मंत्री को बुलाने भेजा......मंत्री के आने पर भी नहीं माने पत्रकार।

चित्र में ये शामिल हो सकता है: 1 व्यक्ति

वरिष्ठ पत्रकार राज नारायण मिश्रा रीवा ने कहा है कि 1997 में सरकार हमें परेशान करने के लिए क़दम उठाया था तो परिणाम सामने है कि नेता विशेष का क्या हश्र हुआ था, अब राजेन्द्र शुक्ला का भी अहम यह साबित करता है कि पत्रकार उनके लिए कोई महत्व नहीं रखते हैं, हमें महत्व नहीं चाहिए पर अपमानित करने के इरादे नहीं स्वीकार कर सकते हैं,

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर