इको.अनुभूति कार्यक्रम के तहत एक सैकड़ा स्कूली बच्चों प्रवासी पक्षी देखने पहुँचे

350 By 7newsindia.in Thu, Dec 21st 2017 / 20:03:38 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर: लगभग एक सैकड़ा से अधिक स्कूली बच्चों ने तिघरा जलाशय वह देवखो की सैर कर प्रवासी एवं स्थानीय पक्षी देखे।  साथ ही विभिन्न प्रकार की वनस्पतियोंए वन्य.प्राणी तथा जल स्त्रोतों के परिस्थितिकीय महत्व को समझा। पारिस्थितिकीय विषयों के मास्टर ट्रेनर सुभाष गंधेए  पक्षी विज्ञानी डॉ अक्षरा गुप्ता व देवयानी हल्वे एवं वन संरक्षक विक्रम सिंह परिहार भी बच्चों को इको संबंधी जानकारी देने के लिए भ्रमण पर गए थे।

     इको.अनुभूति कार्यक्रम के तहत ग्वालियर वन मंडल के सोन.चिड़िया अभ्यारण क्षेत्र में स्थित इन स्थलों का भ्रमण स्कूली बच्चों को कराया गया। इसमें तिघरा गेम रेंज क्षेत्र के तीन स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। परिस्थितिकीय महत्व के स्थलों के भ्रमण के बाद तिघरा इको सेंटर पर वन्य प्राणी एवं पर्यावरण विषय पर रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित हुईए जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त ग्वालियर पंकज अग्रवाल व मुख्य वनसंरक्षक अनुसंधान विस्तार श्रीमती कंचन देवी द्वारा स्कूली बच्चों को वन्य प्राणी एवं वन के महत्व से रूबरू कराया।

   कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं को इको अनुभूति कार्यक्रम में सहभागिता के लिए पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर तिघरा ग्राम पंचायत के सरपंच  दशरथ सिंह यादव व  रामपुर के सरपंच  अजमेर सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, इस आयोजन में अधीक्षक सोनचिरैया अभ्यारण एल जोन वार गेम रेंजर श्रीमती ज्योति सांवरिया एवं संबंधित वन अमले का सराहनीय योगदान रहा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर