अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संस्कारित और अनुशासित नागरिक बनाती है Ц उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया

310 By 7newsindia.in Sun, Jan 7th 2018 / 19:03:54 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर |  प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा युवा संगठन है जो युवाओं में संस्कार विकसित कर अनुशासित और राष्ट्रभक्त नागरिक तैयार करता है। उन्होंने यह बात कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मध्य प्रांत इकाई द्वारा नव नियुक्त छात्र संघ पदाधिकारी सम्मेलन में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव सुश्री महामेगा नागर ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत मंत्री बंटी चौहान उपस्थित थे। 

    इस सम्मेलन में ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले चुने गए छात्र संघ पदाधिकारी उपस्थित थे। 

    श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि उन्होंने अपने छात्र जीवन की शुरूआत में 1982 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में की है। यह संगठन व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण की मूल अवधारणा के तहत काम करते हुए ऐसे युवा तैयार करता है जिनमें देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम का जज्बा हो। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि वह लोग परिषद की मूल भावना के अनुरूप शिक्षक, छात्र और संस्था के हित में काम करेंगे और महाविद्यालयों में ऐसा वातावरण तैयार कर सकेंगे, जिससे संस्थाओं का शैक्षणिक वातावरण स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा। 

   उन्होंने अपने छात्र जीवन के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि 1974 में राष्ट्रनायक श्री जयप्रकाश नारायण ने उन्हें यह मंत्र दिया था कि अगर जीवन में आगे बढ़ना है तो जोखिम लेना सीखो। यह मंत्र मेरे जीवन में बहुत सार्थक सिद्ध हुआ है। उन्होंने युवाओं को उनके कैरियर निर्माण के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण की सलाह भी दी। इसके साथ ही उन्होंने राज्‍य सरकार द्वारा छात्रों के हित में उठाए गए निर्णयों से अवगत कराया। श्री पवैया ने कहा कि सरकार छात्र संघ और प्रबंधन की बैठक आयोजन प्रक्रिया के संबंध में शीघ्र निर्देश जारी करेगी। प्रदेश में आगामी दो माह के अंदर 2900 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की जायेगी। जिसकी प्रक्रिया जारी है। साथ ही सरकार गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य कर रहे सहायक प्राध्यापकों के हित में भी शीघ्र ही महत्वपूर्ण निर्णय लेगी। 

   कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सुश्री महामेगा नागर ने बताया कि छात्र संघ पदाधिकारी और युवा वर्ग अपने अंदर सकारात्मकता का विकास करें, जिससे उनकी अलग पहचान बन सकेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न विषयों पर केवल विचार व्यक्त करने से काम नहीं चलता। इसके लिये आवश्यक है कि युवा वर्ग आगे आए और फील्ड में कार्य करके दिखायें। उन्होंने छात्र संघ पदाधिकारियों से महाविद्यालय परिसर में छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष जोर देने की अपील भी की। 

   इससे पूर्व बंटी चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय मंत्री अंशुल त्रिपाठी ने किया तथा आभार प्रदर्शन जीवाजी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सुमित कुमार ने किया। 

 

Similar Post You May Like

рддрд╛рдЬрд╝рд╛ рдЦрдмрд░