उत्तर प्रदेश : मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होंगी

628 By 7newsindia.in Tue, Jan 9th 2018 / 20:02:16 उत्तर प्रदेश     

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2018 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित हैं। मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2017 में कुल 2773 मदरसे, बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें अध्ययनरत कुल 370436 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें से 85605 प्राइवेट परीक्षार्थी थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मदरसा पोर्टल के माध्यम से बोर्ड परीक्षा को सरल एवं सुचारु बनाने का प्रयास किया गया है।

पोर्टल पर बीती 3 जनवरी तक 3691 आलिया एवं उच्च आलिया स्तर के मदरसों द्वारा अपना विवरण अपलोड किया गया है, जो गत वर्ष के 2773 मदरसों के सापेक्ष लगभग 900 अधिक हैं। इनमें अध्ययनरत 2,68098 छात्र-छात्रायें ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

इसके अलावा प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म संबंधित प्रधानाचार्य-प्रधानाचार्या द्वारा अग्रसारित किए जा सकते हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर