National Youth Festival: PM मोदी और CM योगी करेंगे 6000 युवाओं को संबोधित...

547 By 7newsindia.in Fri, Jan 12th 2018 / 15:21:07 उत्तर प्रदेश     

राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए जीबीयू तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये युवा महोत्सव की शुरुआत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दो केंद्रीय मंत्री और दो प्रदेश के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। मोदी और योगी छह हजार युवाओं को संबोधित करेंगे। नेहरू युवा केंद्र संगठन के डीजी मेजर जनरल दिलावर सिंह ने बताया कि शुक्रवार से जीबीयू में 22वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव शुरू होगा। 

कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाएंगे, लेकिन महोत्सव की औपचारिक शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे। National Youth Festival: PM Modi and CM Yogi address 6000 youths ... के लिए इमेज परिणामवह 12:00 बजे से 12:30 बजे तक युवाओं को संबोधित करेंगे। मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, सांसद डॉ. महेश शर्मा और प्रदेश सरकार के खेलमंत्री चेतन चौहान व खेल एवं युवा कल्याण मामलों के राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी मौजूद रहेंगे। 

महोत्सव 16 जनवरी तक चलेगा

16 जनवरी तक चलने वाले महोत्सव में 3.5 हजार युवा विभिन्न राज्यों से आएंगे जबकि 2.5 हजार युवा दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ आदि शहरों से होंगे। कार्यक्रम के लिए जीबीयू सजकर तैयार हो गया है। 

प्रतिभाएं अपने अनुभव साझा करेंगी

महोत्सव में मैनेजमेंट लीडरशिप स्किल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले हुसैन रिजवी अपने अनुभव साझा करेंगे। 20 वर्ष की उम्र से स्टार्टअप शुरू करने वाले फरहान एसिडवाला भी आएंगे। इंडिया कैन के लेखक रवि नवल, विजय भद्रा आदि भी युवाओं को संबोधित करेंगे। महोत्सव में 33 नेशनल यूथ अवार्डी शामिल होंगे।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा

युवा महोत्सव का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा फेसबुक, यू ट्यूब और ट्विटर पर भी कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा। स्थानीय एफएम चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा। 

पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था 

जीबीयू के इंडोर स्टेडियम में पांच हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इसी में मुख्य कार्यक्रम होगा। इसके मध्य में मंच बनाया गया है जबकि चोरों ओर सीटों पर लोग बैठेंगे। इसके अलावा ऑटोरियम में युवा संसद और अन्य सत्र चलेंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर