अद्वैतवाद दर्शन में दुनिया की सब समस्याओं का समाधान निहित है Ц श्री चौहान
ग्वालियर | भौतिकता की अग्नि में दग्ध दुनिया को शांति का दिर्गदर्शन अद्वैत दर्शन ही करायेगा। भारतीय सांस्कृतिक एकता एवं सामाजिक समरसता के ध्वज वाहक आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा बताए गए अद्वैतवाद दर्शन में दुनिया की सब समस्याओं का समाधान निहित है। उक्त आशय के विचार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यक्त किए। श्री चौहान बुधवार को ग्वालियर में आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा के लिये धातु संग्रहण एवं जन-जागरण के उद्देश्य से आई “एकात्म यात्रा” के तहत आयोजित हुए जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
आदि शंकराचार्य “एकात्म यात्रा” जन-संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हुए शामिल
यहाँ फूलबाग मैदान में एकात्म यात्रा के तहत आयोजित हुए जन संवाद कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव, विधायकगण सर्वश्री नारायण सिंह कुशवाह व श्री भारत सिंह कुशवाह, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल, साडा अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जादौन, जीडीए के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, महामण्डलेश्वर स्वामी परमानंद जी महाराज, महामण्डलेश्वर राधे-राधे बाबा जी, संत श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार, संत श्री रामसेवकदास जी महाराज गंगादास की शाला, संत श्री दादा रमेशलाल जी धर्मपुरी धाम व राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी अवधेश दीदी, संत कृपाल सिंह जी महाराज सहित अन्य संतजन एवं यात्रा संयोजक श्री राजेश सोलंकी, सर्वश्री देवेश शर्मा व श्री वीरेन्द्र जैन व अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में भगवान को प्राप्त करने के तीन मार्ग बताए गए हैं। जिन्हें ज्ञानमार्ग, भक्तिमार्ग व कर्ममार्ग कहा जाता है। आदि गुरू शंकराचार्य ज्ञान, भक्ति व कर्म मार्ग के त्रिवेणी संगम थे। श्री चौहान ने कहा जिस समय भारतीय समाज विभिन्न मत-मतांतर एवं कर्मकाण्डों में उलझा हुआ था। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में आदि गुरू शंकराचार्य भारतीय सनातन संस्कृति के प्रणेता के रूप के सामने आए। उन्होंने भारत को चारों दिशाओं में जोड़ने का काम किया। आदि गुरू ने भारत के चारों कोनों में चार मठों की स्थापना की। साथ ही शास्त्रार्थ के जरिए अद्वैत दर्शन को जन-जन तक पहुँचाया। भारतीय संस्कृति के अग्रदूत आदि गुरू शंकराचार्य ने मानव मात्र में एकात्मता का उदघोष किया। उन्होंने संदेश दिया कि मानव मात्र सहित प्रत्येक जीव में एक ही चेतना है और हम सब एक ही परमात्मा की संतान हैं।
“एकात्म यात्रा” के तहत आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में श्री चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व के कल्याण की बात कहती है। जब सभी प्राणियों में एक ही आत्मा है तो जातिवाद, संप्रदायवाद व क्षेत्रवाद जैसी बातों का कोई अर्थ नहीं रह जाता। हमारी संस्कृति कहती है कि पशु-पक्षियों, पेड़-पौधों में भी एक ही चेतना और ईश्वर का वास है। देवी-देवताओं की सवारी भी पशु बताए गए हैं। इसीलिए भारतीय सनातन संस्कृति में नदियों को माता और पहाड़ों व प्रकृति को देवी-देवता तुल्य मानकर पूजा जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा सरकार का काम केवल सड़क, अस्पताल व अन्य निर्माण कार्य नहीं, सरकार का काम इंसान की जिंदगी बनाना भी होता है। भारतीय संस्कृति में आदिकाल से संतों के निर्देशन में राज सत्तायें समाज को दिशा देने का काम करती रही हैं। इसी पुनीत उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ओंकारेश्वर में अद्वैतवाद के प्रणेता आदि गुरू शंकराचार्य की 108 फीट की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसमें प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता की भावनायें भी जुड़ें, इस पुनीत उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा सभी की भागीदारी से एकात्म यात्रा निकाली जा रही है। जिसके माध्यम से कलश के रूप में धातु संग्रहण और पवित्र मिट्टी इकट्ठी की जा रही है। यह मिट्टी आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा का आधार बनेगी और धातु का उपयोग प्रतिमा निर्माण में होगा।
श्री चौहान ने कहा आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा भारत ही नहीं पूरी दुनिया को शांति, एकता व भाईचारा का संदेश देगी। साथ ही नशामुक्ति, बेटी बचाने व अन्य सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन की प्रेरणा भी उनकी प्रतिमा से मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार विभिन्न स्थानों से शुरू हुई एकात्म यात्रा व शंकराचार्य की जन्मभूमि केरल से आई पाँचवी यात्रा 22 जनवरी को ओंकारेश्वर पहुँचेगी। उन्होंने इस अवसर पर ओंकारेश्वर पहुँचकर अद्वैत वेदांत की प्रतिमा की स्थापना में सहभागी बनने का आहवान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओंकारेश्वर में अद्वैत वेदांत की स्थापना होगी। साथ ही सांस्कृतिक एकता न्यास भी बनाया जायेगा। उन्होंने मानव मात्र की एकात्मता के लिये सभी को संकल्प भी दिलाया।
महामण्डलेश्वर स्वामी परमानंद जी महाराज ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति की रचना किसी एक समुदाय या धर्म से नहीं हुई है, बल्कि इसके रचनाकार सर्वसमाज के लोग हैं। उन्होंने कहा जब तक हम एक होकर नहीं रहेंगे, तब तक समाज व संविधान की रक्षा नहीं कर पायेंगे। स्वामी परमानंद जी ने कहा कि आदि गुरू शंकराचार्य मध्यप्रदेश की धरती पर 8 वर्ष की अल्प आयु में पहुँचे थे और ओंकारेश्वर में उन्होंने तत्व ज्ञान प्राप्त किया।
महामण्डलेश्वर राधे-राधे महाराज ने कहा कि आदि शंकराचार्य की मूर्ति स्थापित होने से पहले एकात्मता का भाव जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एकात्म यात्रा निकाली गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की यह पहल सराहनीय है।
“एकात्म यात्रा” के संयोजक श्री राजेश सोलंकी ने ग्वालियर में एकात्म यात्रा के तहत आयोजित हुए जन जागरण कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ग्वालियर शहर के सभी 66 वार्डों और ग्रामीण अंचल से उपयात्रायें यहाँ आई हैं। जन जागरण कार्यक्रम के तहत जिले में महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। नशामुक्ति व महिला सुरक्षा को लेकर 52 हजार लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।
आरंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एकात्म यात्रा में आईं आदि गुरू शंकराचार्य की पादुकाओं एवं यात्रा कलश का सपत्नीक पूजन किया। साथ ही कन्या पूजन एवं पादपृच्छालन कर संतजनों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस अवसर पर शॉल-श्रीफल भेंट कर संतजनों का अभिनंदन भी किया।
ग्वालियर में एकात्म यात्रा के प्रति जन जागरण के उद्देश्य से आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को कलेक्टर श्री राहुल जैन ने मुख्यमंत्री को सौंपा। इसी तरह नशामुक्ति बेटी बचाओ व जल संरक्षण अभियान के संकल्प पत्र उन्हें सौंपे गए। जिले में चल रही आनंद विभाग की गतिविधियाँ व नवाचारों से संबंधित फोल्डर आनंदम विभाग के नोडल अधिकारी श्री शिवराज वर्मा व डॉ. सत्यप्रकाश ने मुख्यमंत्री को भेंट किए। कार्यक्रम के अंत में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री मुनेन्द्र शेजवार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री एस बी ओझा द्वारा किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया सिर पर चरण पादुका धारण कर पहुँचे
“एकात्म यात्रा” के साथ आईं आदि शंकराचार्य की पादुकाओं को उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया अपने सिर पर धारण कर संवाद कार्यक्रम स्थल पहुँचे। फूलबाग मैदान परिसर में चारों ओर फहराती सनातन संस्कृति की धर्म ध्वजायें और मंगल कलशों से सजे-धजे प्रांगण ने पूरे प्रांगण को भक्तिमय बना दिया।
शहर के सभी 66 वार्डों व ग्रामीण क्षेत्रों से भी आईं उपयात्रायें
ग्वालियर शहर के सभी 66 वार्डों और जिले के ग्रामीण अंचल से भी उपयात्रायें निकलीं। मंगल कलश व गाँव की पवित्र मिट्टी धारण किए हुए महिला-पुरूष इन यात्राओं में शामिल हुए और मंगलगान गाते हुए फूलबाग मैदान पहुँचे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध
एकात्म यात्रा कार्यक्रम स्थल पर आदि शंकराचार्य के जीवन पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवशक्ति संगीत अकादमी की सुश्री सुधा रघुरमन एवं उनके साथियों ने अर्द्धनारीश्वर व पंचाक्षर स्त्रोतम, शिवभजन, गंगा स्त्रोतम का सुमधुर गायन कर प्रांगण को भक्तिमय बना दिया। इसी तरह रंग कुटुम्ब संस्था के कलाकारों ने आदि गुरू शंकराचार्य पर केन्द्रित नाटक “महापरिब्राजक” की मनोहारी प्रस्तुति दी। सुश्री निशीकांत मोघे के संस्कृत बैण्ड ने भजन सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया।
शंख ध्वनि के साथ शुरू हुआ मुख्यमंत्री का उदबोधन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन से पहले ग्वालियर निवासी आनंदक श्री विक्रम राणा ने मधुर शंख वादन किया। श्री चौहान ने उनके शंख वादन की सराहना की और पुष्पाहार से स्वागत किया।
Similar Post You May Like
-
राज्यसभा चुनाव: बीजेपी से धर्मेंद्र, थावरचंद, अजय प्रताप और कैलाश ने भरा नामांकन....
राज्यसभा सीटों के लिए भाजपा के प्रत्याशी थावरचंद्र गहलोत, धर्मेन्द्र प्रधान, अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी ने सोमवार को विधानसभा में नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर मु
-
राष्ट्रपति श्री कोविंद द्वारा नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण, राष्ट्रपति ने ग्राम स्वावलंबन प्रदर्शनी का अवलोकन किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सतना जिले के चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान परिसर के आरोग्यधाम में राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण किया। राष्ट्रपति न
-
ऑल इंडिया डीजी कांफ्रेंस में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने अगुवाई की
ग्वालियर से सर्वेश त्यागी....टेकनपुर में होने वाली ऑल इंडिया डीजी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार सुबह विशेष विमान से ग्वालियर पहुंच
-
सौभाग्य योजना से सभी गरीब परिवारो को मिलेंगे नि:शुल्क बिजली कनेक्शन Ц मुख्यमंत्री श्री चौहान
भावान्तर भुगतान योजना के तहत 13 हजार से अधिक किसानों को 34.35 करोड़ वितरित, सहराई में महाविद्यालय शुरू होगा और संत रविदास का भव्य मंदिर बनेगाग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज स
-
शिवराज के 12 साल : बेमिसाल पर.. सिंधिया का तीखा वार, पूछे 12 सवाल
भोपाल| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर 12 साल पूरे कर लिए हैं, इस उपलब्धि को भाजपा ने प्रदेश भर में जश्न के रूप में मनाया, वहीं शिवराज
-
गरीब कल्याण योजनाओं का पोर्टल बनेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी गरीबों को योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिये एकीकृत गरीब कल्याण पोर्टल बनेगा। युवाओं के कौशल उन्नयन और स्वरोजगार पर फो
-
पिता के जन्मदिन के बहाने सुंदरलाल तिवारी दिखाएंगे अपनी राजनीतिक ताकत
रीवा : अपने पिता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के जन्मदिन के बहाने अब कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी भी अपनी रानजीतिक ताकत दिखाने जा रहे हैं। कांग्रेस के द