राज्यसभा चुनाव: बीजेपी से धर्मेंद्र, थावरचंद, अजय प्रताप और कैलाश ने भरा नामांकन....
राज्यसभा सीटों के लिए भाजपा के प्रत्याशी थावरचंद्र गहलोत, धर्मेन्द्र प्रधान, अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी ने सोमवार को विधानसभा में नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत मंत्री एवं विधायक शामिल रहे।
-इसके पहले चारों नेताओं ने सीएम शिवराज से सीएम हाउस में मुलाकात की, इसके बाद सुबह साढ़े दस बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय गए और वहां से विधानसभा पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस ने बनाया राजमणि पटेल को प्रत्याशी
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए पूर्व मंत्री राजमणि पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है। वह सोमवार को भोपाल में नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस की ओर से राजमणि पटेल के नाम की घोषणा ने कई लोगों को चौंकाया भी है, लेकिन राजभर पटेल के नाम की घोषणा से विंध्य के लोगों में खुशी की लहर है। राजभर पटेल रीवा जिले के सिरमौर से चार बार विधायक और तीन बार मंत्री रह चुके हैं। मध्यप्रदेश में जमीन जुड़े नेता के तौर पर इनकी पहचान है, इन्हें पार्टी का समर्पित नेता माना जाता है।
भाजपा ने रात घोषित किए थे शेष दो प्रत्याशी
इससे पहले, रविवार को देर रात भाजपा हाईकमान ने राज्यसभा के शेष दो प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। इसमें प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं कार्यालय मंत्री अजय प्रताप सिंह और नरसिंहपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष व मीसाबंदी संघ के राष्टीय अध्यक्ष कैलाश सोनी को शेष दो सीटों से प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले भाजपा हाईकमान 7 मार्च को केंद्रीय मंत्री थावरचंद्र गहलोत एवं धर्मेन्द्र प्रधान को मप्र से राज्यसभा भेजे जाने का ऐलान कर चुका है।
इसलिए लगी इन दो नामों पर मुहर
भाजपा हाईकमान ने दोनों प्रत्याशियों के नामों का ऐलान आज राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों पर दिनभर चली बैठक के बाद लिया है। कैलाश सोनी का नाम संघ की तरफ से आगे बढ़ाया है। नागपुर में भाजपा अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में सोनी का नाम राज्यसभा के लिए दिया गया था। इसी तरह अजय प्रताप सिंह के नाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे बढ़ाया है।
-अजय प्रताप सिंह के लिए मप्र भाजपा की ओर से भाजपा आलाकमान को तर्क दिए गए कि सिंह विंध्य में पार्टी के बड़े नेता है। अजय प्रताप सिंह को राज्यसभा भेजे जाने से भाजपा को अगले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में फायदा होगा। विंध्य में कांग्रेस के अजय सिंह का काफी प्रभाव है।
Similar Post You May Like
-
अद्वैतवाद दर्शन में दुनिया की सब समस्याओं का समाधान निहित है श्री चौहान
ग्वालियर | भौतिकता की अग्नि में दग्ध दुनिया को शांति का दिर्गदर्शन अद्वैत दर्शन ही करायेगा। भारतीय सांस्कृतिक एकता एवं सामाजिक समरसता के ध्वज वाहक आदि गुरू शंकराचार्य ê
-
राष्ट्रपति श्री कोविंद द्वारा नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण, राष्ट्रपति ने ग्राम स्वावलंबन प्रदर्शनी का अवलोकन किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सतना जिले के चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान परिसर के आरोग्यधाम में राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण किया। राष्ट्रपति न
-
ऑल इंडिया डीजी कांफ्रेंस में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने अगुवाई की
ग्वालियर से सर्वेश त्यागी....टेकनपुर में होने वाली ऑल इंडिया डीजी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार सुबह विशेष विमान से ग्वालियर पहुंच
-
सौभाग्य योजना से सभी गरीब परिवारो को मिलेंगे नि:शुल्क बिजली कनेक्शन मुख्यमंत्री श्री चौहान
भावान्तर भुगतान योजना के तहत 13 हजार से अधिक किसानों को 34.35 करोड़ वितरित, सहराई में महाविद्यालय शुरू होगा और संत रविदास का भव्य मंदिर बनेगाग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज स
-
शिवराज के 12 साल : बेमिसाल पर.. सिंधिया का तीखा वार, पूछे 12 सवाल
भोपाल| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर 12 साल पूरे कर लिए हैं, इस उपलब्धि को भाजपा ने प्रदेश भर में जश्न के रूप में मनाया, वहीं शिवराज
-
गरीब कल्याण योजनाओं का पोर्टल बनेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी गरीबों को योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिये एकीकृत गरीब कल्याण पोर्टल बनेगा। युवाओं के कौशल उन्नयन और स्वरोजगार पर फो
-
पिता के जन्मदिन के बहाने सुंदरलाल तिवारी दिखाएंगे अपनी राजनीतिक ताकत
रीवा : अपने पिता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के जन्मदिन के बहाने अब कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी भी अपनी रानजीतिक ताकत दिखाने जा रहे हैं। कांग्रेस के द